scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

नंदना सेन के साथ रंगरसिया के प्रमोशन में जुटे रणदीप हुडा

नंदना सेन के साथ रंगरसिया के प्रमोशन में जुटे रणदीप हुडा
  • 1/7
केतन मेहता की चर्चित फिल्म 'रंग रसिया' 7 नवंबर को रिलीज के लिए तैयार है. सिनेमा से करीब 6 साल दूर रहने के बाद एक्ट्रेस नंदना सेन इस फिल्म से अपनी वापसी कर रही हैं. फिल्म में उनके किरदार का नाम है सुगंधा, जो कि लीजेंडरी पेंटर राजा रवि वर्मा की सरस्वती के रोल में हैं. जबकि रणदीप हुड्डा राजा रवि वर्मा का किरदार निभा रहे हैं.
नंदना सेन के साथ रंगरसिया के प्रमोशन में जुटे रणदीप हुडा
  • 2/7
नंदना अौर रणदीप के साथ साथ केतन मेहता इस पीरियड फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग और एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट अटेंड करेंगे.



नंदना सेन के साथ रंगरसिया के प्रमोशन में जुटे रणदीप हुडा
  • 3/7
स्क्रीनिंग और म्यूजिकल कॉन्सर्ट के जरिए केतन मेहता की टीम आई डोनेशन के बारे में जागरूकता फैलाएगी और फंड इकट्ठा करेगी.
Advertisement
नंदना सेन के साथ रंगरसिया के प्रमोशन में जुटे रणदीप हुडा
  • 4/7
फिल्म की पूरी टीम एक नवंबर को गुड़गांव के पीवीआर एंबियेंस मॉल में महिंद्रा फाउंडेशन के लिए एक कार्यक्रम में शिरकत करेगी. ये संस्था अंधेपन के इलाज के लिए कार्यरत है.
नंदना सेन के साथ रंगरसिया के प्रमोशन में जुटे रणदीप हुडा
  • 5/7
इस जनकल्याण के काम को प्रमोट करने और लोगों से नेत्र दान करने की अपील की पहल में रणदीप हुड्डा, नंदना सेन, डायरेक्टर केतन मेहता और प्रोड्यूसर दीपा साही ने भी शिरकत की.
नंदना सेन के साथ रंगरसिया के प्रमोशन में जुटे रणदीप हुडा
  • 6/7
फिल्म की लीडिंग स्टारकॉस्ट ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया. कैजुअल जीन्स और ट‍ी-शर्ट में रणदीप के साथ ट्रेडिशनल साड़‍ी में नंदना की जोड़ी ने सबको लुभाया.
नंदना सेन के साथ रंगरसिया के प्रमोशन में जुटे रणदीप हुडा
  • 7/7
रंगरसिया टीम का मुख्य उद्देश्य 2 नए आई बैंक के लिए फंड जुटाना है. इनमें से एक मुंबई के लोटस आई अस्पताल से संबंधित है. जबकि दूसरा ऋषिकेश के भुवनेश्वरी मधाराय आश्रम से.
Advertisement
Advertisement