मुंबई में एक पुस्तक ‘सुपरस्टार एडवाइस ऑन हाउ टू बी ए बेटर मैन’ और मेन्स हेल्थ मैगजीन के नए संस्करण के लांच के मौके पर अभिनेता रणवीर सिंह पहुंचे.
रणवीर सिंह मेंस हेल्थ के दिसंबर अंक के लांच पर कुछ लिखते हुए.
मेंस हेल्थ मैगजीन के लांच पर रणवीर सिंह नए लुक में नजर आए.
रणवीर सिंह ने यह नया लुक अपनी आगामी फिल्म के लिए बनाया है.
संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे.
मेंस हेल्थ मैगजीन के लांच पर रणवीर ने मेंस हेल्थ के एडिटोरियल डायरेक्टर जमाल शेख के साथ पोज दिया.
इस मौके पर अपने मूछों पर ताव देते हुए रणवीर सिंह. रणवीर ने यह गेटअप आगामी फिल्म ‘रामलीला’ के लिए बनाया है.
मेंस हेल्थ मैगजीन के लांच के मौके पर सुबी सैम्यूएल के साथ रणवीर सिंह.
मेंस हेल्थ मैगजीन लॉच के मौके पर (बायें से दायें) मेंस हेल्थ के एडिटोरियल डायरेक्टर जमाल शेख, अभिनेता रणवीर सिंह और सुबी सैम्यूएल.
रणवीर सिंह अपने इस गेटअप के लिए नित्य जिम में पसीना बहा रहे हैं.
इस लुक के लिए रणवीर ‘नो साल्ट डायट’ पर टिके हैं.
इस लुक के लिए रणवीर ने कितनी मेहनत की है इसका इसी से लगाया जा सकता है कि जब इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बार रणवीर सिंह के सामने ही पूरे कास्ट क्रू के लिए बिरयानी का ऑर्डर किया गया तो रणवीर ने भंसाली से किए वादे के मुताबिक बिरयानी का एक कौर भी नहीं खाया.
बाद में जब भंसाली को यह मालूम चला तो उन्होंने दिन की शूटिंग समाप्त होने के बाद रणवीर को एक शानदार दावत दी.