साल 2013 ने देश के सीने पर कई ऐसे जख्मी दिए, जिससे लोगों को दर्द तो हुआ ही, साथ ही मानवता भी शर्मसार हो गई. समाज में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के खिलाफ माहौल तो बना, लेकिन दरिंदगी की वारदातों में कोई कमी नहीं आई. डालिए ऐसी की चुनिंदा वारदातों पर एक नजर...
दिल्ली में जब महज पांच साल की मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई, तो पूरा देश दहल गया. दरिंदों ने मासूम बच्ची को इतने जख्म दिए कि उसकी जान पर ही बन आई. डॉक्टरों ने बड़ी मुश्किल से बच्ची की जान तो बचा ली, पर दिल्ली का दामन बुरी तरह दागदार हो गया.
मुंबई की शक्ति मिल में एक फोटो जर्नलिस्ट के साथ गैंगरेप की वारदात ने मायानगरी को दहलाकर रख दिया. बाद में तहकीकात में पुलिस को यह मालूम हुआ कि इस केस के पांचों आरोपी पहले भी इस बंद पड़ी मिल में रेप जैसे अपराध को अंजाम दे चुके हैं.
मुंबई गैंगरेप केस में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को अपराध की कड़ियों को जोड़ने के लिए शक्ति मिल कैंपस में भी ले जाया गया.
पीडि़ता सुनसान पड़ी शक्ति मिल में अपने एक पुरुष सहकर्मी के साथ फोटो खींचने गई थी. उसका सहकर्मी इस मामले में मुख्य गवाह है.
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में कुछ दरिंदों ने एक विदेशी महिला को गैंगरेप का शिकार बनाया. भारत घूमने आई स्विट्जरलैंड की महिला को हथियारबंद बदमाशों ने रात में अपनी हवस का शिकार बनाया था. महिला अपने पति के साथ साइकिल से ओरछा से आगरा जा रही थी. विदेशी दंपति जब झरिया गांव के पास शिविर लगाकर रुके हुए थे, तब आरोपियों ने पति को बंधक बनाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया.
इसी साल सितंबर में असम के गुवाहाटी में एक 12 साल की बच्ची के साथ 5 नाबालिग लड़कों ने गैंगरेप किया. वारदात हाथीगांव इलाके की है. सबसे हैरत की बात तो यह रही कि वारदात को अंजाम देने वाले लड़कों की उम्र 12 से 16 साल के बीच थी. ये लड़के उस बच्ची के दोस्त थे और साथ ही खेला करते थे. इस घटना ने यह सवाल खड़ा किया कि आखिर कहां जा रहा है हमारा समाज?
जुलाई में उत्तर प्रदेश के मेरठ में 12वीं की एक छात्रा से 4 युवकों ने गैंगरेप किया. इस मामले में बीएसपी के एक नेता पर आरोप लगे. आरोप है कि बीएसपी नेता ने अपने तीन साथियों की मदद से छात्रा को उस वक्त अगवा कर लिया, जब वह शाम को ट्यूशन पढ़ने जा रही थी.
दिल्ली में मई के महीने में एक और गैंगरेप का मामला सामने आया. शालीमार बाग की रहने वाली एक गर्भवती महिला के साथ उसी के जेठ ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया. महिला का आरोप है कि दो दिनों तक बलात्कार के बाद आरोपियों ने उसकी ब्लू फिल्म भी बनाई.
जो यह कहता है कि वह शैतान में विश्वास नहीं करता, उसे यह जानकर जरूर विश्वास हो जाएगा. बात लखनऊ की है. पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिस पर अपनी ही बेटी से 9 साल तक रेप करने का आरोप है. इस आदमी का बेटा भी गिरफ्तार हुआ, अपनी बहन से रेप करने के आरोप में.