scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

बॉलीवुड बहुएं, जब नजर आईं अपनी सास के संग

बॉलीवुड बहुएं, जब नजर आईं अपनी सास के संग
  • 1/7
बड़ा पर्दा हो या छोटा पर्दा सास बहू के रिश्ते को ज्यादातर मन मुटाव और टकराव वाला ही दिखाया जाता है. रील लाइफ में यह रिश्ता चाहे ही खटास भरा दिखाया गया हो लेकिन रियल लाइफ में बॉलीवुड एक्ट्रेस का रिश्ता उनकी सास संग बेहद प्यार भरा है. इस बात की मिसाल हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस की उनकी सास संग क्लिक की गई यह खास तस्वीरें:
बॉलीवुड बहुएं, जब नजर आईं अपनी सास के संग
  • 2/7
हाल ही में शादी के बंधन में बंधे एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की सास इस शादी से बेहद खुश नजर आईं. यहां तक शाहिद की मां और मीरा राजपूत की सास नीलीमा अजीम ने कहा कि उन्हें अपने बेटे शाहिद के लिए जैसी बहू चाहिए थी मीरा बिलकुल वैसी ही है.
बॉलीवुड बहुएं, जब नजर आईं अपनी सास के संग
  • 3/7
ऐश्वर्या राय कई दफा अपनी सास जया बच्चन संग कई इवेंट्स पर नजर आईं हैं. यही नहीं जया बच्चन को अपनी बहू ऐश्वर्या के खिलाफ कुछ भी गलत सुनना मंजूर नहीं. क्योंकि एक बार किसी पार्टी के दौरान जया और ऐश्वर्या राय संग पहुंची तभी किसी फोटोग्राफर ने ऐश्वर्या राय को 'ऐश्वर्या ऐश्वर्या' कहकर बुलाया, इसी बात पर जया फोटोग्राफर पर भड़क गईं और बोलीं 'क्या ऐश्वर्या ऐश्वर्या बुला रहे हो, तुम्हारे क्लास में पढ़ती है क्या?'
Advertisement
बॉलीवुड बहुएं, जब नजर आईं अपनी सास के संग
  • 4/7
फिल्म डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा संग शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने चुपके-चुपके शादी कर ली थी. शादी के बाद रानी मुखर्जी ने अपनी पहली अपीरियंस अपनी सास पामेला चोपड़ा संग दी.
बॉलीवुड बहुएं, जब नजर आईं अपनी सास के संग
  • 5/7
मॉडल, एक्ट्रेस और होस्ट मलाइका अरोड़ा तो शॉपिंग भी अपनी सास सलमा खान संग करती हैं. इस तस्वीर में मलाइका अपनी सास सलमा संग शॉपिंग करते हुए.
बॉलीवुड बहुएं, जब नजर आईं अपनी सास के संग
  • 6/7
सेफ अली खान की बेगम करीना कपूर अपनी मेहंदी सेरेमनी पर अपनी सास शर्मिला टैगोर संग कुछ इस अंदाज में नजर आईं. सिर्फ पारिवारिक समारोह ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री से जुड़े कई इवेंट्स पर करीना और शर्मिला टैगोर साथ नजर आते हैं.
बॉलीवुड बहुएं, जब नजर आईं अपनी सास के संग
  • 7/7
जेनेलिया डिसूजा अपनी सास वैशाली देशमुख संग कई पार्टीज में नजर आ चुकी हैं. जेनेलिया डिसूजा की उनकी सास संग यह खास तस्वीर जब  जेनेलिया मां बनीं थी.
Advertisement
Advertisement