बॉलीवुड की 'मस्त मस्त गर्ल' रवीना टंडन सोनी टीवी के शो 'एंटरटेंनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' के सेट पर पहुंची तो वहां भी मस्ती भरा माहौल बन गया. शो के जज अनु मलिक रवीना के कई हिट गानों का म्यूजिक दे चुके हैं.
रवीना ने शो के होस्ट कृष्णा-अभिषेक के साथ खूब मस्ती की. रवीना की जोड़ी गोविंदा के साथ खूब जमती थी और कृष्णा गोविंदा के भांजे हैं.
शो के दौरान रवीना ने कंटस्टेंट के साथ ठुमके भी लगाए. रवीना अपने हिट गाने 'अंखियों से गोली मारे' पर जमकर नाचीं.
इस गाने में गोविंदा और रवीना ने जो डांस किया था, उसके आज भी फैंस दीवाने हैं.
डांस के दौरान कृष्णा-अभिषेक ने गोविंदा की कमी को पूरा करते हुए रवीना का भरपूर साथ दिया.
शो में परफॉर्म करने आए प्रतियोगी से प्रेरित होकर रवीना ने भी स्टंट करने की कोशिश की.
स्टंट के दौरान रवीना ने तलवार से कलाबाजियां दिखाने की कोशिश भी की.