ताज होटल के दुबारा खुलने पर आयोजित समारोह में लोगों को संबोधित करते इंडियन होटल लिमिटेड के अध्यक्ष रतन टाटा. साथ में हैं टाटा ग्रुप के भारतीय होटलों के उपाध्यक्ष कृष्णा कुमार और ताज ग्रुप ऑफ होटल के एम डी रेमंड ब्रिकस्न.
ताज होटल के दुबारा खुलने पर आयोजित समारोह के दौरान रतन टाटा.
समारोह के दौरान इंडियन होटल को. लिमिटेड के अध्यक्ष रतन टाटा और टाटा ग्रुप के भारतीय होटलों के उपाध्यक्ष कृष्णा कुमार.
शाम के समय ली गई ताज होटल की तस्वीर. ताज होटल को देखने के बाद लग ही नहीं रहा था की 25 दिनों पहले वहां कोई हादसा भी हुआ था.
मुंबई हमलों की वजह से 25 दिनों तक बंद रहने के बाद ताज होटल रविवार 21 दिसम्बर को दुबारा खुला. इस अवसर पर रौशनी से जगमगाता ताज होटल.