scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

असली जोडि़यों का बड़े पर्दे पर 'जलवा' | ये हैं बॉलीवुड के GEN NXT

असली जोडि़यों का बड़े पर्दे पर 'जलवा' | ये हैं बॉलीवुड के GEN NXT
  • 1/9

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने पिछले दिनों शादी कर ली और मुंबई व बॉलीवुड में यह शादी खासी चर्चा में रही. शादी के आसपास ही इनकी फिल्‍म 'तेरे नाल लव हो गया' भी रिलीज हुई.  ऑफ स्‍क्रीन की इस जोड़ी को दर्शकों ने फिल्‍म में भी खूब पसंद किया और फिल्‍म ने अच्‍छा बिजनेस किया.

असली जोडि़यों का बड़े पर्दे पर 'जलवा' | ये हैं बॉलीवुड के GEN NXT
  • 2/9

सैफ अली खान और करीना कपूर के ऑफ स्‍क्रीन लव के चर्चे खूब परवान चढ़े और 2012 के अंत तक दोनों की शादी की बात भी कही जा रही है, लेकिन ऑन स्‍क्रीन जब भी यह जोड़ी दर्शकों के सामने आयी अक्‍सर नाकामयाब ही रही है. हाल ही में दोनों 'एजेंट विनोद' में दिखायी दिए लेकिन दर्शकों को खींच पाने में नाकामयाब ही रहे.

असली जोडि़यों का बड़े पर्दे पर 'जलवा' | ये हैं बॉलीवुड के GEN NXT
  • 3/9

बॉलीवुड एक्‍टर प्रतीक बब्‍बर और ब्रिटिश एक्‍ट्रेस एमी जैक्‍सन की फिल्‍म 'एक दीवाना था' रिलीज हुई और चली भी गई, दर्शकों से फिल्‍म को कोई खास रिस्‍पॉन्‍स नहीं मिला. लेकिन प्रतीक बब्‍बर ने एक कार्यक्रम में यह कहकर सबकों चौंका दिया कि वे एमी जैक्‍सन से शादी कर चुके हैं.

Advertisement
असली जोडि़यों का बड़े पर्दे पर 'जलवा' | ये हैं बॉलीवुड के GEN NXT
  • 4/9

एक समय पर बॉलीवुड में नए-नए आए अभिषेक बच्‍चन और उस समय की चोटी की एक्‍ट्रेस रही करिश्‍मा कपूर के शादी के चर्चे थे. दोनों की सगाई भी हुई, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पायी. इस दौरान दोनों ने फिल्‍म 'हां मैंने प्‍यार किया है' में एक साथ काम किया लेकिन दोनों के बीच की कैमिस्‍ट्री दर्शकों को पसंद नहीं आयी.

असली जोडि़यों का बड़े पर्दे पर 'जलवा' | ये हैं बॉलीवुड के GEN NXT
  • 5/9

फिल्‍मी सितारों में इश्‍क के चर्चे तो खूब सुनने को मिलते हैं, कुछ मामलों में इश्‍क लंबा टिकने वाला या शादी के रिश्‍ते तक भी पहुंचता है. लेकिन ऑफ स्‍क्रीन की लव स्‍टोरी स्‍क्रीन पर कोई खास असर छोड़ने मे अक्‍सर नाकामयाब ही रहती हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर की फिल्‍म 'कुर्बान' पर दर्शकों की मेहरबानी नहीं रही.

असली जोडि़यों का बड़े पर्दे पर 'जलवा' | ये हैं बॉलीवुड के GEN NXT
  • 6/9

सलमान खान से ब्रेकअप होने के बाद एश्‍वर्या राय और विवेक ओबरॉय के बीच इश्‍क की खबरों ने जोर पकड़ा, तो सलमान और विवेक में दुश्‍मनी तक ठन गई. इस बीच विवेक ओबरॉय और एश्‍वर्या की फिल्‍म 'क्‍यों हो गया न...' रिलीज हुई, लेकिन दर्शकों ने ऑफ स्‍क्रीन की इस जोड़ी को ऑन स्‍क्रीन सिरे से नकार दिया.

असली जोडि़यों का बड़े पर्दे पर 'जलवा' | ये हैं बॉलीवुड के GEN NXT
  • 7/9

हरमन बावेजा और उनकी गर्लफ्रैंड बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के रिश्‍ते पेज 3 में खूब चर्चा में रहे. लेकिन दोनों की फिल्‍म 'लव स्‍टोरी 2050' को दर्शकों का टोटा ही सहना पड़ा. इसके बाद भी दोनों ने 'व्‍हाट्स योर राशि' में एक साथ काम किया लेकिन ऑफ स्‍क्रीन की इस जोड़ी को दर्शकों ने एक बार फिर ऑन स्‍क्रीन पर नकार दिया.

असली जोडि़यों का बड़े पर्दे पर 'जलवा' | ये हैं बॉलीवुड के GEN NXT
  • 8/9

अभिषेक बच्‍चन और उनकी पत्‍नी एक्‍ट्रेस एश्‍वर्या राय बच्‍चन ने कई फिल्‍मों में एक साथ काम किया, लेकिन अपेक्षा के अनुसार उन्‍हें सफलता हासिल नहीं हुई. फिल्‍म 'उमराउ जान' में भी यही कहानी दोहराई गई और दर्शकों को यह जोड़ी कोई खास पसंद नहीं आयी.

असली जोडि़यों का बड़े पर्दे पर 'जलवा' | ये हैं बॉलीवुड के GEN NXT
  • 9/9

अजय देवगन और काजोल की ऑफ स्‍क्रीन जोड़ी बेहतरीन हैं और शादी के सालों बाद भी दोनों के बीच प्‍यार ज्‍यों का त्‍यों बना हुआ है. लेकिन ऑन स्‍क्रीन पर इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को कोई खास पसंद नहीं आती. 'यू मी और हम' में भी दर्शकों ने इनकी जोड़ी को कोई खास पसंद नहीं किया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement