Reno KWID देखने में एसयूवी जैसी लगती है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180mm का है जो ज्यादातर एसयूवी में ही देखने को मिलता है.
इस कार का फ्रंट लुक रेनो की एसयूवी डस्टर जैसा ही स्पोर्टी बनाया गया है. सेंटर में रेनो का बैज लगा हुआ है.
कंपनी का दावा है कि यह कार भारत की सबसे ज्यादा फ्यूल इफिशिएंट पेट्रोल कार है जो 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी.
यह कार नए CMF-A प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है.
इस कार की सीट पैसेंजर्स के कंफर्ट को ध्यान में रखकर बनाई गई है. साथ ही इस कार में पैसेंजर की सुविधा के लिए एंपल शोल्डर रूम भी दिया गया है.
इस कार में इस बात पर भी ध्यान दिया गया है कि ड्राइवर को अपनी सीट से रोड का फुल
व्यू मिले. ऐसा अमूमन कॉम्पैक्ट Crossover कार में देखने को मिलता है.
यह कार सेडान तो नहीं है पर इसमें इतनी जगह है कि आप फैमिली के सारे सामान आसानी से रखकर सैर सपाटे पर जा सकते हैं.
इस कार में एक शानदार मीडिया नेविगेशन पैक दिया गया है जो इस कीमत की कार में देखने को नहीं मिलते. साथ ही इस कार में सुरक्षा के लिहाज से सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम भी दिया गया है.
आम तौर पर हैचबैक मॉडल का बैक डिजाइन उतना शानदार नहीं होता पर KWID पीछे से देखने में किसी महंगी कार से कम नहीं लगती.