अगस्त में रामलीला मैदान में लगे नारों में इस बार दो नए नारों ने जगह बनाई. फिल्म ‘रॉकस्टार’ के एक गीत का मुखड़ा, ‘साडा हक ऐथे रख’ और लोकप्रिय तमिल गाना ‘वाई दिस कोलावरी दी’ पर लोगों ने ‘वाई दिस धोखाधड़ी’ के नारे लगाए.
एक बार फिर अन्ना की टोपी का जलवा जंतर मंतर पर दिखा. इन टोपियों पर लिखा था मैं अन्ना हूं.
सुबह में जंतर मंतर पहुंचने से पहले अन्ना समर्थकों का जमघट लग गया. इस दौरान नारों से गूंजता रहा जंतर मंतर.
‘मैं अन्ना हूं’ की टोपी पहने अन्ना समर्थकों में युवा, वृद्ध, बच्चे, पुरूष और महिलाओं समेत समाज के सभी वर्ग के लोग थे .
रविवार की सर्दी भरी सुबह में लोगों के पहुंचने का सिलसिला प्रात: साढ़े छह बजे ही शुरू हो गया ताकि सामने की कतार में अन्ना के सामने बैठ सकें .
मजबूत और प्रभावी लोकपाल के लिए गांधीवादी नेता अन्ना हजारे के एक दिन के अनशन में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग हाथों में तिरंगा और ‘अन्ना’ टोपी पहने आज जंतर मंतर पहुंचे .
सुबह में जंतर मंतर पहुंचने से पहले अन्ना समर्थकों का जमघट लग गया. इस दौरान नारों से गूंजता रहा जंतर मंतर.
एक हाथों में तिरंगा और दूसरे हाथ में अन्ना का पोस्टर. समर्थन का था कुछ ऐसा भी नजारा.
लोकपाल की लड़ाई में अन्ना के समर्थकों का जमघट जंतर मंतर पर लगा. हाथों में तिरंगा लेकर निकल पड़े हैं आज अलबेले समर्थक.
जंतर मंतर पर अनशन के लिए पहुंचे अन्ना हजारे को समर्थन हजारों की भीड़ जमा हुई.
जंतर मंतर पर अनशन के लिए पहुंचे अन्ना हजारे को समर्थन देने पहुंचे अलबेले समर्थक.