बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश में निखिल द्विवेदी और रिचा चड्ढा की अगली फिल्म तमंचे रिलीज को तैयार है. मुंबई में निखिल और रिचा अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए. यहां देखिए इन दोनों सितारों की तस्वीरें.
खूबसूरत रिचा अपने को-एक्टर निखिल के साथ सेल्फी लेते हुए. निखिल प्रमोशन के दौरान नीले रंग की जैकेट पहनकर आए जबकि रिचा ने जीन्स और टॉप पहना.
तमंचे एक लव स्टोरी फिल्म होगी. जिसकी कहानी अंडरवर्ल्ड पर आधारित होगी.
तमंचे फिल्म में रिचा ने बाबू और निखिल ने मुन्ना का किरदार निभाया है. इन दोनों ही सितारों का कहना है, ये फिल्म सभी को काफी पसंद आएगी.
निखिल और रिचा की यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म निर्माताओं का कहना है कि यह फिल्म लोगों को पसंद आएगी.