फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में जर्मनी की जीत के बाद पॉप स्टार रिहाना ने बेहद ही शानदार अंदाज में जश्न मनाया. उन्होंने मैच खत्म होने के बाद जर्मनी के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की. मैच के दौरान टी-शर्ट उतार दी. रिहाना ने इन तस्वीरों को ट्विटर पर भी शेयर किया.
रिहाना के उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जर्मनी की जीत की खुशी में उन्होंने अपनी टी-शर्ट उठाकर ब्रा तक दिखा दी.
ऐसा लगता है कि रिहाना के लिए यह जिंदगी में एक बार ही मिलने वाले मौके के समान था. मैच के खत्म होने के बाद रिहाना ने यूं जश्न मनाया मानो उन्होंने ग्रेमी अवार्ड जीत लिया हो.
मैच के पहले ही रिहाना ने ट्विटर के जरिए ऐलान कर दिया था कि वह किस टीम का समर्थन करेंगी. उन्होंने जर्मनी की जर्सी अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी.
मैच खत्म होने के बाद रिहाना ने जर्मनी के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की. इसी बहाने उन्होंने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को भी अपने हाथों में लिया. वहीं जर्मनी के खिलाड़ियों ने कुछ इस अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की.
जर्मनी की जीत के हीरो रहे मारियो गोट्जे के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'The shooter aka My hitta #Gotze #Champions.'
फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले मिरोस्लोव क्लोस के साथ रिहाना.
इस फोटो को शेयर करते हुए रिहाना ने लिखा कि ये लड़के मेरे लिए कप लेकर आए. इन्हें बहुत-बहुत बधाई.
रिहाना की मस्ती मैच के दौरान भी जारी थी. उन्होंने इस दौरान फुटबॉल पंडितों की तरह मैच पर कमेंट्री की.
एड्रियाना लिमा के साथ रिहाना. रिहाना ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरी चहेती एड्रियाना मुझसे मिलने आई. मुझे यह लड़की बेहद पसंद है.'
जर्मनी की किसी खिलाड़ी की जर्सी को हवा में लहराती हुईं रिहाना.