एस्क्वायर मैगजीन द्वारा दुनिया की सबसे सेक्सी जीवित महिला का तमगा पाने वाली मशहूर पॉप स्टार रिहाना ने खुलासा किया है कि वे अपने शरीर को लेकर सहज नहीं थीं. और इस असहजता को दूर करने के लिए उन्होंने एक अनोखा रास्ता चुना.
रिहाना कहती हैं कि उन्होंने अपनी इस असहजता को ज्यादा बार न्यूड पोज कर दूर किया. 24 वर्षीय इस सेक्सी सितारे ने कहा कि पहले उन्हें अपने अंग को लेकर झिझक सी थी पर हर न्यूड फोटो शूट के साथ यह दूर होता गया.
रिहाना कहती है, जितनी बार मैं न्यूड हुई पहले से ज्यादा सहज होती गई. और अपने डर पर काबू पा लिया.
पॉप स्टार ने यह भी कहा कि वे ज्यादा मांसल शरीर की मालकिन बनना चाहती हैं और इसके लिए डायटिंग भी छोड़ दिया है.
सुडौल शरीर बनाए रखने के लिए रिहाना नियमित तौर पर जिम जाती हैं. दरअसल जल्दी ही रिहाना बड़े पर्दे पर भी नजर आएंगी.
अरमानी ब्रांड के लिए एक वीडियो विज्ञापन में हाल में रिहाना ने अभिनय किया है.
इस वीडियो विज्ञापन में रिहाना ने बेहद ही हॉट दृश्य दिए हैं.
पॉप स्टार का यह विज्ञापन ब्लैक एंड व्हाइट बैकग्राउंड में शूट किया गया है.
विज्ञापन के अंत में रिहाना टॉप के तौर पर सिर्फ लेदर जैकेट पहनती हैं, और कमरे से बाहर निकल जाती हैं.
मशहूर गायिका रिहाना एक बार फिर लोगों को दीवाना बनाने चली हैं. लेकिन इस बार वह अपने गाने से नहीं बल्कि अरमानी के विज्ञापन शूटिंग से दीवाना बनाएंगीं.
2011 में रिहाना के विज्ञापन को साल का सर्वश्रेष्ठ विज्ञापन चुना गया था.
रिहाना अरमानी के लिए पहले शूटिंग कर चुकी हैं.
रिहाना की अदाएं ऐसी कि देखने वाला पलके झपकाना भूल जाए.
रिहाना ने अरमानी के जीन्स में अपने लो वेस्ट को दिखाया है.
हमेशा की तरह इस बार भी रिहाना सेक्सी दिख रहीं हैं.