सोनिया के दामाद रॉबर्ट वडेरा की बॉडी को देखकर तो एक बार के लिए सलमान और रितिक भी रश्क खाएंगे.
लोधी गार्डन में सुबह को वह पुस अप्स करते हुए दिख जाएंगे.
बॉडी बील्डिंग के अलावा उनको बाइक का भी खूब शौक है.
इन सब के इत्तर वह दिल्ली के लुटियन्स इलाके में साइक्लिंग करते हुए भी दिखाई देते हैं.
रॉबर्ट के अनुसार वह खाने को बहुत ही संतुलित रखते हैं और डायटिंग करने से बचते हैं.
रॉबर्ट उन तमाम लोगों की तरह नहीं हैं जो सुबह जिम जाने से बचना चाहते हैं.