भूटान के नवविवाहित नरेश जिग्मे खेसर नामगेल वांगचुक और महारानी जेत्सून पेमा वांगचुक राजस्थान की पांच दिन की यात्रा पर गुरुवार को विशेष ट्रेन से गुलाबी शहर जयपुर पहुंचे.
वांगचुक अपनी पत्नी के साथ 24 अक्टूबर को नौ दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे थे.
दिल्ली से यहां पहुंचे शाही दंपती की राज्य के उद्योग मंत्री राजेंद्र पारिख और जयपुर के महापौर ज्योति खंडेलवाल ने आगवानी की.
यह दंपती शुक्रवार को सिटी पैलेस, जंतर-मंतर और आमेर का किला देखेगा. उसके बाद शाम में दंपती जोधपुर रवाना होगा.
शनिवार को यह दंपती कायलाना झील, मेहरानगढ़ किला और जसवंत थड़ा जाएगा.
जसवंत थड़ा महाराजा जसवंत सिंह द्वितीय की याद में बनाया गया है.
दंपति उसके बाद उदयपुर जाएगा. 31 अक्टूबर को दंपती दिल्ली लौट आएगा.
नरेश की 13 अक्टूबर को शादी के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा है जबकि नवंबर 2008 में गद्दीनशीं के बाद चौथा विदेश भ्रमण है.
भूटान के नवविवाहित नरेश जिग्मे खेसर नामगेल वांगचुक और महारानी जेत्सून पेमा वांगचुक राजस्थान की पांच दिन की यात्रा पर गुरुवार को विशेष ट्रेन से गुलाबी शहर जयपुर पहुंचे.
दिल्ली से यहां पहुंचे शाही दंपती की राज्य के उद्योग मंत्री राजेंद्र पारिख और जयपुर के महापौर ज्योति खंडेलवाल ने आगवानी की.
यह दंपती शुक्रवार को सिटी पैलेस, जंतर-मंतर और आमेर का किला देखेगा. उसके बाद शाम में दंपती जोधपुर रवाना होगा.
शनिवार को यह दंपती कायलाना झील, मेहरानगढ़ किला और जसवंत थड़ा जाएगा.
जसवंत थड़ा महाराजा जसवंत सिंह द्वितीय की याद में बनाया गया है.
दंपति उसके बाद उदयपुर जाएगा. 31 अक्टूबर को दंपती दिल्ली लौट आएगा.