होली के लिए उन्होंने अपने चाहने वालों के लिए ये स्पेशल शूट कराया है.
रोजलीन खान ने कहा - मुझे केमिकल्स और पानी की बर्बादी की भी चिंता रहती है. इसलिए मैंने कॉर्न पाउडर से बने सूखे रंग और समुद्र के पानी को इस्तेमाल करने के बारे में सोचा. आइए इस होली को बेहतरीन ढंग से मेरे साथ मनाएं.'
पर्यावरण को लेकर सोच की वजह से ही वह समुद्र में होली मनाएंगी. रोजलीन खान कहती हैं, 'मुझे रंग पसंद हैं इसलिए मुझे होली खेलना पसंद है.
रोजलीन खान ने होली मनाने के लिए उस पानी का इस्तेमाल किया है जिसे पिया नहीं जा सकता, यानी समुद्र का पानी.
इस बार रोजलीन खान होली पर नेचुरल कलर्स का इस्तेमाल कर रही हैं.
होली रोजलीन खान का पसंदीदा त्योहार है और वे इसे बेहतर ढंग से मनाने पर जोर देती हैं.
मॉडल-ऐक्ट्रेस रोजलीन खान जिन्हें रोजलिन कॉमिक में सविता भाभी के नाम से भी जाना जाता है, वह काफी दिनों से सुर्खियों से बाहर थीं. लेकिन वे होली के मौसम में अपने चाहने वालों के लिए हाजिर हो गई हैं.