scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

सोने के सिक्के पर सचिन तेंदुलकर | मास्टर पर विशेष

सोने के सिक्के पर सचिन तेंदुलकर | मास्टर पर विशेष
  • 1/6
अक्षय तृतीया के मौके पर क्रिकेट के दिग्गज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपनी ही तस्वीर वाला सोने का सिक्का जारी किया. साथ ही उन्होंने अक्षय तृतीया की बधाई भी दी.
सोने के सिक्के पर सचिन तेंदुलकर | मास्टर पर विशेष
  • 2/6
सचिन तेंदुलकर पर बना यह सोने का सिक्का 24 कैरेट गोल्ड का है. इस सिक्के की कीमत 34 हजार रुपए है और ऐसे एक लाख सिक्के देश में उपलब्ध होंगे.
सोने के सिक्के पर सचिन तेंदुलकर | मास्टर पर विशेष
  • 3/6
सिक्का लॉन्च करने के बाद सचिन ने सोने के विषय में खुद से जुड़ी एक बात बताई. उन्होंने कहा, जब मैं बच्चा था तो सोना खरीदने की तमन्ना रखता था. पैसे होते थे तो सोना खरीदता भी था, लेकिन अब सोना खरीदने का काम मेरी पत्नी करती हैं.
Advertisement
सोने के सिक्के पर सचिन तेंदुलकर | मास्टर पर विशेष
  • 4/6
सचिन ने कहा कि सोना महिलाओं का गहना है और इससे वो दूर नहीं रह सकती. मास्टर ब्लास्टर ने सोने में निवेश को फायदे का सौदा बताया. सचिन ने कहा की सोने में निवेश काफी फायदेमंद होता है.
सोने के सिक्के पर सचिन तेंदुलकर | मास्टर पर विशेष
  • 5/6
सचिन ने बताया की वेस्टइंडीज के क्रिकेटर्स तो सोने के दीवाने हैं. कई क्रिकेटर्स को वो जानते हैं जो सोना पहनना अपनी शान समझते हैं.
सोने के सिक्के पर सचिन तेंदुलकर | मास्टर पर विशेष
  • 6/6
सिक्का जारी करते समय सचिन तेंदुलकर के चेहरे पर बड़ी मुस्कुराहट नजर आई.
Advertisement
Advertisement