सचिन तेंदुलकर के सम्मान में मुंबई के कार्टर रोड में दुनिया के सबसे लंबे स्टील बैट का अनावरण किया गया, बैट का वजन दो टन से भी ज्यादा है. इस बैट का अनावरण सचिन तेंदुलकर ने किया.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का उनकी उपलब्धियों के लिए बैट ऑफ ऑनर से सम्मान किया गया.
स्टील के बने इस बैट का वजन 2 टन है और लंबाई 25 फीट है. देश के मशहूर इंजीनियर्स और डिजाइनर्स ने इसे बनाया है.
इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से जुड़ी अपनी यादों को भी साझा किया.
यह बैट सचिन के घर से महज कुछ ही दूर है.
यह बैट ऑफ ऑनर मुंबईवालों के साथ ही यहां आने वाले सैलानियों को हमेशा सचिन की याद दिलाता रहेगा.