दिल्ली के 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर कथित बाबा रामदेव समर्थकों ने सोनिया गांधी की तस्वीर पर कालिख पोत दी.
कांग्रेस समर्थकों और प्रदर्शनकारियों में झड़प हुई. इसमें कई लोग घायल हो गए हैं.
इस घटना पर बाबा रामदेव के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने कहा कि, यह घटना किसी साजिश का नतीजा है.
उन्होंने कहा कि विरोध कर रहे और कालिख पोतने वाले लोगों से बाबा रामदेव का कोई संबंध नहीं है.
साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना का भारतीय सभ्यता और संस्कृति में कोई स्थान नहीं है. हम ऐसे किसी भी आचरण का विरोध करते हैं.
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि बाबा रामदेव बेवजह राजनीति में फंसते आ रहे हैं उनपर जब स्याही फेंकी गई तब भी कांग्रेस ने निंदा की थी. ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं.
दिल्ली के 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर कथित बाबा रामदेव समर्थकों ने सोनिया गांधी की तस्वीर पर कालिख पोत दी.
कांग्रेस समर्थकों और प्रदर्शनकारियों में झड़प हुई. इसमें कई लोग घायल हो गए हैं.
सूत्रों के अनुसार त्रिभुवन सिंह (अभी पुलिस ने इसकी पुष्टी नहीं की है) नामक शख्स ने काले पेंट को मुख्यालय के गेट पर लगे सोनिया की तस्वीर पर फेंक दिया.
उसके साथ बाबा रामदेव की तस्वीर वाले बैनर लिए कई लोग शामिल थे.
वहां मौजूद लोगों ने कालिख पोतने वाले शख्स को पकड़ कर उसकी जबरदस्त पिटाई की.
इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
कालिख पोतने वाला खुद को बाबा रामदेव का समर्थक बता रहा था.
गौरतलब है कि दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पर स्थित है.
इस घटना से वहां जबरदस्त हंगामा हुआ.
दोपहर करीब चार बजे एक दर्जन लोग वहां पहुंचे और बाबा रामदेव के समर्थन में नारे लगाने लगे.
वे नारे लगा रहे थे कि साधु-संतों का अपमान-नहीं सहेगा हिंदुस्तान.
इनमें से अचानक एक व्यक्ति ने आगे आकर वहां लगे सोनिया गांधी के पोस्टर पर काला पेंट डाल दिया.
इसे देख कार्यालय पर मौजूद कांग्रेसियों ने प्रदर्शनकारियों को पकड़ने की कोशिश की.
बाकी लोग तो भाग गए लेकिन एक व्यक्ति मौके पर पकड़ा गया.
इस घटना पर बाबा रामदेव के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने कहा कि, यह घटना किसी साजिश का नतीजा है.
उन्होंने कहा कि विरोध कर रहे और कालिख पोतने वाले लोगों से बाबा रामदेव का कोई संबंध नहीं है.
सूत्रों के अनुसार त्रिभुवन सिंह (अभी पुलिस ने इसकी पुष्टी नहीं की है) नामक शख्स ने काले पेंट को मुख्यालय के गेट पर लगे सोनिया की तस्वीर पर फेंक दिया.
साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना का भारतीय सभ्यता और संस्कृति में कोई स्थान नहीं है. हम ऐसे किसी भी आचरण का विरोध करते हैं.
उसके साथ बाबा रामदेव की तस्वीर वाले बैनर लिए कई लोग शामिल थे.