scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

ऐश्वर्या-वेंकैया के साथ 'सफाईगीरी'!

ऐश्वर्या-वेंकैया के साथ 'सफाईगीरी'!
  • 1/7
स्वच्छता को लेकर इंडिया टुडे ग्रुप की मुहिम जारी है. लगातार दूसरे साल दिल्ली में सफाईगीरी अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया है. इस मौके पर फिल्म, कला और राजनीति की तमाम बड़ी हस्तियों ने देश के लोगों से स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.
ऐश्वर्या-वेंकैया के साथ 'सफाईगीरी'!
  • 2/7
शनिवार को 14 श्रेणियों में इस मौके पर सफाईगीरी अवॉर्ड्स दिए गए. दिल्ली के ताज पैलेस होटल में आयोजित कार्यक्रम में फिल्म, कला और सियासत की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.
ऐश्वर्या-वेंकैया के साथ 'सफाईगीरी'!
  • 3/7
कार्यक्रम में पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने गांधी जी के जन्मदिन पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जनसंख्या वाले देश में 3 मिलियन ट्रक कूड़ा रोज निकलता है. स्वतंत्रता के 69 साल बाद भारत एक प्रगतिशील राष्ट्र है और धीरे-धीरे विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
Advertisement
ऐश्वर्या-वेंकैया के साथ 'सफाईगीरी'!
  • 4/7
ऐश्वर्या ने दो साल पहले मोदी जी द्वारा शुरू किए गए 'स्वच्छ भारत आंदोलन' की तारीफ करते हुए कहा कि देश को स्वच्छ रखना हमारा काम है. हमें इसके लिए समर्पित होना पड़ेगा. छोटे-छोटे कदम बढ़ाकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं.
ऐश्वर्या-वेंकैया के साथ 'सफाईगीरी'!
  • 5/7
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री वेंकैया ने सफाई को लेकर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि आजादी से ज्यादा जरूरी सफाई है. गांधीजी का सच्चा सम्मान तभी होगा, जब लोग उनके बातों को मानेंगे, उन्हें अपनाएंगे. नायडू ने कहा कि हर समुदाय को लोग अपने तरीके से 'स्वच्छ भारत' को समर्थन दे रहे हैं.
ऐश्वर्या-वेंकैया के साथ 'सफाईगीरी'!
  • 6/7
नायडू ने 'सफाईगीरी अवॉर्ड्स' के लिए इंडिया टुडे ग्रुप को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि अगर आप स्वच्छ रहने में सक्षम हैं और हर किसी ने साफ रहना चुन लिया तो देश को साफ रहने से कोई नहीं रोक सकता. गांधीजी का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज गांधीजी का गृहनगर पोरबंदर खुले में शौच से मुक्त हो गया है. उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि अपने देश को शक्तिशाली बनाने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करें.
ऐश्वर्या-वेंकैया के साथ 'सफाईगीरी'!
  • 7/7
इंडिया टुडे ग्रुप के संस्थापक चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने कहा कि सफाईगीरी अवॉर्ड्स के जरिए उन लोगों की हौसला अफजाई करने की कोशिश की गई है जो तमाम बाधाओं का सामना करते हुए स्वच्छता अभियान के प्रति एक नई पहल की है और लोगों को जागरुक करने का काम किया है.
Advertisement
Advertisement