सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जय हो' के प्रमोशन में जुटे हैं. इस व्यस्तता के बीच सलमान ने हाल ही मुंबई के जुहू पीवीआर में 'शोले-3डी' देखी. इस दौरान सलमान के साथ 'जय हो' की टीम ने भी फिल्म का मजा लिया.
वहीं, इस दौरान सलमान ने एक्ट्रेस डेजी शाह और चाइल्ड एक्टर नमन जैन के साथ अपनी फिल्म को प्रमोट भी किया.
प्रमोशन के दौरान सलमान चाइल्ड एक्टर नमन का खास ख्याल रख रहे थे. नमन 'चिल्लर पार्टी' और 'रांझणा' जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं.
सलमान साथ हो और हंसी-ठिठोली न हो, ऐसा तो संभव नहीं. डेजी शाह की हंसी को देखकर भी इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.
इस दौरान सलमान आस-पास के कई आउटलेट्स में भी गए. सलमान की फिल्म 'जय हो' 24 जनवरी को रिलीज हो रही है.
सलमान अपने ब्रांड आउटलेट 'बीइंग ह्यूमन शॉप' में.
फिल्म 'जय हो' का ट्रेलर पहले ही यूट्यूब और टीवी पर धूम मचा रहा है. फिल्म में सलमान एक बार फिर एक्शन रोल में हैं.
प्रमोशन के दौरान सलमान फैंस से भी मिले. उन्होंने टीम 'जय हो' के साथ खूब मस्ती की.