scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

'बिग बॉस 9' के सेट पर शाहरुख-सलमान ने एक दूसरे के सिग्नेचर स्टेप्स किए कॉपी

'बिग बॉस 9' के सेट पर शाहरुख-सलमान ने एक दूसरे के सिग्नेचर स्टेप्स किए कॉपी
  • 1/8
टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' के सेट पर बीते रविवार चार चांद लग गए जब सलमान खान के साथ स्टेज पर शाहरुख खान ने भी एंट्री मारी. दोनों ने एक दूसरे के स्टेप्स कॉपी कर न सिर्फ डांस किया बल्कि कई छुपे राज भी खोले.
'बिग बॉस 9' के सेट पर शाहरुख-सलमान ने एक दूसरे के सिग्नेचर स्टेप्स किए कॉपी
  • 2/8
बिग बॉस 9 के इस एपिसोड में दोनों ने जय-वीरू के स्टाइल में ग्रैंड एंट्री मारी और दर्शकों का मनोरंजन किया.
'बिग बॉस 9' के सेट पर शाहरुख-सलमान ने एक दूसरे के सिग्नेचर स्टेप्स किए कॉपी
  • 3/8
एक तरफ जहां सलमान खान ने शाहरुख के गाने 'लुंगी डांस' पर ठुमके लगाए, वहीं दूसरी तरफ शाहरुख भी सलमान के गाने 'ढिंका चिका' पर जमकर नाचे.
Advertisement
'बिग बॉस 9' के सेट पर शाहरुख-सलमान ने एक दूसरे के सिग्नेचर स्टेप्स किए कॉपी
  • 4/8
एक दूसरे के स्टेप्स कॉपी कर नाचने के अलावा दोनों ने साथ मिलकर कई खेल खेले और बीते दिनों को याद किया.
'बिग बॉस 9' के सेट पर शाहरुख-सलमान ने एक दूसरे के सिग्नेचर स्टेप्स किए कॉपी
  • 5/8
दोनों ने ऑडियंस के सामने यह भी साफ किया कि उनके बीच की दिखाई गई दुश्मनी दरअसल एक मीडिया हाइप थी. असलियत में इतना बवाल हुआ ही नहीं था जितना कि मीडिया और सोशल मीडिया पर दिखाया गया.
'बिग बॉस 9' के सेट पर शाहरुख-सलमान ने एक दूसरे के सिग्नेचर स्टेप्स किए कॉपी
  • 6/8
एक इंटरव्यू के दौरान सलमान के बताया, 'हर साल मुझसे पूछा जाता है कि क्या बिग बॉस के सेट पर शाहरुख अपनी फिल्में प्रमोट करने आएंगे और मैं हमेशा कहता हूं कि उनका इस सेट पर स्वागत है और सच में इस एपिसोड के प्रोमोज और ट्रेलर्स के शूट में मुझे शाहरुख के साथ बहुत मजा आया.'
'बिग बॉस 9' के सेट पर शाहरुख-सलमान ने एक दूसरे के सिग्नेचर स्टेप्स किए कॉपी
  • 7/8
एपिसोड के दौरान दोनों के एक दूसरे की टांग खींची और जोक्स के साथ-साथ सीक्रेट्स भी शेयर किए. एपिसोड के दौरान पता चला कि सलमान ब्रश करने से पहले सुबह चाय पी लेते हैं और शाहरुख सोते वक्त जोर से खर्राटे मारते हैं.
'बिग बॉस 9' के सेट पर शाहरुख-सलमान ने एक दूसरे के सिग्नेचर स्टेप्स किए कॉपी
  • 8/8
शाहरुख और सलमान को पहली बार बिग बॉस से सेट पर साथ देखकर यह एपिसोड 'डबल ट्रबल' कि बजाय 'डबल डिलाइट' बन गया था.
Advertisement
Advertisement