सलमान खान की फिल्म 'जय हो' 24 जनवरी को रिलीज होगी. सलमान इसके प्रोमोशन में जुट गए हैं. इस शनिवार उन्हें नच बलिये-6 के सेट पर देखा जा सकेगा. नच बलिये का ये एपिसोड प्रसारित होने से पहले हम आप तक लाए हैं कुछ तस्वीरें.
इस तस्वीर में सलमान खान, शिल्पा शेट्टी और 'जय हो' में सलमान की हिरोइन डेजी शाह नजर आ रही हैं.
सलमान खान के साथ नच बलिये-6 के प्रतिभागी रिपु दमन और शिवांगी. सलमान ने इस मौके पर जमकर मस्ती की.
'जय हो' के प्रोमोशन के लिए नच बलिये के सेट पर पहुंचे सलमान और डेजी शाह ने भरपूर मजा किया.
सलमान खान के साथ इस फिल्म में सना खान भी हैं, लेकिन सलमान की हिरोइन बनी हैं डेजी शाह.
सलमान खान के इस डांस स्टेप से तो आप परिचित होंगे ही. टॉवल डांस. सलमान खान डांस करें और इस स्टेप को भूल जाएं, ऐसा नहीं हो सकता.
सलमान खान ने रक्षा का सपना भी पूरा कर दिया. रक्षा चाहती थी कि सलमान साइकिल चलाएं और वह उनके पीछे बैठे.
सलमान खान ने नच बलिये 6 के प्रतिभागियों के साथ खूब हंसी-मजाक किया.
शिल्पा शेट्टी ने सलमान खान से रिक्वेस्ट की कि कुछ गाकर सुनाएं. सलमान खान ने शिल्पा को निराश नहीं किया और उनके लिए गुनगुनाने लगे.
नच बलिये 6 में सलमान पहुंचे तो हर प्रतिभागी उनके साथ बिताए यादगार लम्हों को संजो लेना चाहता था. विनोद और रक्षा ने सलमान के साथ बैठकर तस्वीर खिंचवाई.
नच बलिये की जज शिल्पा शेट्टी पोज देते हुए.
कोरियोग्राफर टेरेंस ने सलमान खान को डांस के कुछ स्टेप सिखाए. टेंरेंस भी इस शो के जज हैं.
सलमान खान के साथ टेरेंस, शिल्पा शेट्टी और साजिद खान. तीनों इस शो के जज हैं.
शनिवार की रात आप गुरमीत और देबिना को 'बर्फी' के प्रियंका और रणबीर कपूर के रूप में देखेंगे.
बंटी और बबली मूवी में जो ड्रेस अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी ने पहनी थी, वैसी ही ड्रेस पहनकर किकू और प्रियंका डांस करने वाले हैं.
ये हैं नच बलिये 6 की प्रतिभागी जोड़ी राकेश और रिद्धि. ये 'ओम शांति ओम' के शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के लुक में नजर आएंगे.
रिपु और शिवांगी ने 'इश्कजादे' के अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा वाली ड्रेस पहनी.
'जोधा-अकबर' के ऐश्वर्या राय और रितिक रोशन जैसी ही ड्रेस में आशा और रित्विक नजर आएंगे.