scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

फेसबुक पर सुपरहिट हुई 'दबंग खान' की तस्‍वीरें...

फेसबुक पर सुपरहिट हुई 'दबंग खान' की तस्‍वीरें...
  • 1/11
1 तस्‍वीर, 3 भाई, 2 साल और 14 लाख से अधिक लाइक्‍स. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर आंकड़ों का यह अंबार और किसी ने नहीं बल्कि बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान ने लगाया है. खास बात यह है कि बढ़ते आंकड़े का यह सिलसिला अभी भी लगातार जारी है. फिल्‍मी दुनिया में 100 करोड़ क्‍लब की शुरुआत और उसके चेयरमैन माने जाने वाले सलमान खान ने 5 अगस्‍त 2012 को अपने फेसबुक पेज पर यह तस्‍वीर शेयर की थी. तब से अब तक इसे लगभग 42 हजार लोगों ने शेयर भी किया है.
फेसबुक पर सुपरहिट हुई 'दबंग खान' की तस्‍वीरें...
  • 2/11
सलमान बॉलीवुड के 'दबंग खान' हैं. सलमान के स्‍टारडम की सबसे खास बात यह है कि वह जो भी करते हैं उनके फैंस को वह पसंद आता है. फिर बात चाहे फिल्‍मों की हो या रियल लाइफ की, सलमान अपने फैंस के चहेते हैं. तभी तो सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भी सलमान का कोई सानी नहीं है. वह फेसबुक पसंद किए जाने वाले सबसे बड़े भारतीय सितारे हैं. उनके फेसबुक पेज को 1 करोड़ 61 लाख से अधिक लोग पसंद करते हैं.
फेसबुक पर सुपरहिट हुई 'दबंग खान' की तस्‍वीरें...
  • 3/11
सलमान 27 दिसंबर 2013 को पूरे 48 साल के हो गए हैं. लेकिन खास बात यह भी है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी बॉडी अच्‍छे-अच्‍छों को मात देती है. 1988 में एक दुबले-पतले लड़के के रूप में 'बीवी हो तो ऐसी' से फिल्‍मी करियर की शुरआत करने वाले सलमान को आज देखकर उनकी बेहतरीन बॉडी के पीछे उनकी मेहनत का अंदाजा लगाया जा सकता है.
Advertisement
फेसबुक पर सुपरहिट हुई 'दबंग खान' की तस्‍वीरें...
  • 4/11
सलमान जो भी करते हैं वह ट्रेंड में आ जाता है. फिर चाहे वह शर्ट उतारकर अपने शरीर का प्रदर्शन करना हो या तौलिया डांस या फिर 'तेरे नाम' वाली हेयरस्‍टाइल. 'स्‍टाइल के सुल्‍तान' सलमान का कोई जोड़ नहीं है. सलमान एक एक्‍टर से कहीं बढ़कर एक एंटरटेनर हैं. ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श कहते हैं, 'किसी फिल्‍म में सलमान का होना फिल्‍म की यूएसपी होती है. वह जिस फिल्‍म में होते हैं उसमें किसी आइटम नंबर की भी जरूरत नहीं होती.'
फेसबुक पर सुपरहिट हुई 'दबंग खान' की तस्‍वीरें...
  • 5/11
अपनी बॉडी और इसके लिए जिम को लेकर सलमान कितने संजीदा हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्‍होंने अपने टू-बेडरूम फ्लैट की बीच की दीवार तोड़कर उसे सिंगल बेडरूम कम जिम बना लिया है. यही नहीं उनके जिम में वर्ल्‍ड क्‍लास की ऐसी मशीनें लगी हैं कि इंटरनेशनल रेसलर खली भी उनके जिम जा चुके हैं.
फेसबुक पर सुपरहिट हुई 'दबंग खान' की तस्‍वीरें...
  • 6/11
सलमान खान बी-टाउन के ऐसे एक्‍टर भी हैं, जिन्‍हें पहले नकचढ़ा और गुस्‍सैल माना जाता था. लेकिन इसके साथ ही हमेशा से अपने परिवार के लिए सलमान के समर्पण को भी सराहा जाता रहा है. सलमान अपने भाइ-बहनों के चहते हैं. इस तस्‍वीर में सलमान अपनी छोटी बहन अर्पिता के साथ हैं. अर्पिता हाल ही चर्चा के केंद्र में रही थीं, जब अर्जुन कपूर ने कहा था कि अर्पिता से उन्‍हें सच्‍चा प्‍यार हुआ था.
फेसबुक पर सुपरहिट हुई 'दबंग खान' की तस्‍वीरें...
  • 7/11
सलमान की खास बात यह भी है कि वह न सिर्फ अपनी बॉडी को लेकर संजीदा हैं, बल्कि उन्‍होंने ऋतिक रोशन, जायद खान, अर्जुन कपूर समेत स्‍टार्स की बॉडी बिल्डिंग में किसी कुशल ट्रेनर की तरह उनकी मदद की है. एक टीवी शो के दौरान सलमान ने अच्‍छी बॉडी की चाह रखने वाले सभी युवाओं से कहा था, 'जमकर खाओ और दमभर एक्‍सरसाइज करो.'
फेसबुक पर सुपरहिट हुई 'दबंग खान' की तस्‍वीरें...
  • 8/11
एक वाकया फिल्‍म 'गर्व' की शूटिंग का भी है, जब सलमान को फिल्‍म जल्‍दी खत्‍म करनी थी और इसके लिए उन्‍हें हर दिन सुबह जल्‍दी शूटिंग के लिए जाना होता था. इस जल्‍दबाजी में सलमान रोज जिम नहीं जा पाते थे. ऐसे में उन्‍होंने एक तरकीब निकाली और घर से शूटिंग स्‍थल तक का सफर रोज साइकिल से तय करने लगे.
फेसबुक पर सुपरहिट हुई 'दबंग खान' की तस्‍वीरें...
  • 9/11
सलमान फन और एडवेंचर लविंग भी है. उन्‍हें डर्ट बाइक चलाना बहुत पसंद है. वह घुड़सवारी का भी शौक रखते हैं. बताया जाता है कि सलमान ने इंडस्‍ट्री में कदम रखने के बाद अपनी कमाई से एक डर्ट बाइक भी खरीदी थी, लेकिन उनकी अधिक स्‍पीड में बाइक चलाने के कारण उनके पिता सलीम खान ने बाद में वह बाइक बेच दी थी.
Advertisement
फेसबुक पर सुपरहिट हुई 'दबंग खान' की तस्‍वीरें...
  • 10/11
2013 में सलमान के जन्‍मदिन पर उनके पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा ने सलमान को रॉयल एनफील्‍ड की एक बेहतीन बाइक गिफ्ट की है. शेरा कहते हैं, 'मालिक को बाइक चलाने का बहुत शौक है. अक्‍सर जब वह फुरसत में होते हैं तो पनवेल वाले फार्महाउस पर बाइक चलाते हैं.'
फेसबुक पर सुपरहिट हुई 'दबंग खान' की तस्‍वीरें...
  • 11/11
एक अच्‍छे एक्‍टर और एंटरटेनर से कहीं अधिक सलमान एक सेंसिबल इंसान भी है. वह 'बीइंग ह्यूमन' के नाम से एक एनजीओ भी चलाते हैं. उनकी संस्‍था जरूरतमंद लोगों की मदद करती है फिर चाहे वह बच्‍चे हों या बूढ़े. सलमान ने 2011 में 'सलमान खान बीइंग ह्यूमन प्रोडक्‍शन' के नाम से एक प्रोडक्‍शन हाउस की शुरुआत भी की है. इसके तहत बनने वाली पहली फिल्‍म 'चिल्‍लर पार्टी' को दर्शकों ने खूब सराहा था.
Advertisement
Advertisement