बॉलीवुड एक्टर सलमान खान शनिवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. सलमान फिल्म 'हीरो' के प्रमोशन के लिए गुड़गांव आए थे.
सलमान खान के साथ आतिया शेट्टी और सूरज पंचोली भी थे.
सूरज ने अपने फैन्स के साथ सेल्फी भी क्लिक की.
सूरज पंचोली कूल लुक में नजर आए. आपको बता दें फिल्म 'हीरो' 11 सितंबर को रिलीज होगी.
सलमान ने इस कार्यक्रम में कहा, 'मैं 100 फीसदी आतिया और सूरज को दोबारा फिल्म में लूंगा. हम तो बल्कि उन्हें लेकर फिल्म बनाने के लिए पटकथा की तलाश में हैं.
'हीरो' 1983 में इसी नाम से आई 'हीरो' फिल्म का रीमेक है. इसे सलमान ने अपने फिल्म निर्माण बैनर सलमान खान फिल्म्स के तहत सुभाष घई के साथ मिलकर बनाया है.
आतिया शेट्टी भी बेहद खूबसूरत यूनीक प्रिंट की ड्रेस में नजर आईं.