सलमान खान ने रक्षाबंधन का त्योहार अपने परिवार के साथ मनाया.
सलमान खान के साथ एक प्यारी-सी बच्ची भी देखी गई.
इस मासूम का नाम मायरा है, जो कि सलमान खान की भतीजी है.
सलमान खान के परिजनों से रक्षाबंधन पर खूब मस्ती की.
सलमान के परिजनों ने एक-दूसरे को रक्षाबंधन की बधाइयां दी.
जब सलमान अपनी बहन अलीवरा के घर से लौटे, तो कैमरे का फोकस उनकी कलाइयों की ओर हो गया.
सलमान हर साल रक्षाबंधन का त्योहार पूरी उमंग के साथ मनाते हैं.
मलाइका भी रक्षाबंधन पर पूरे उत्साह में नजर आईं.
कैमरे को देखकर सलमान खान ने सबका अभिवादन स्वीकार किया.
रक्षाबंधन के मौके पर सलमान कुछ इस अंदाज में चहकते नजर आए...
मलाइका ने भी रक्षाबंधन का त्योहर परिजनों के साथ मनाया.
सलमान खान ने हाथ हिलाकर अपने चाहने वालों को रक्षाबंधन की बधाइयां दीं.
सलमान खान अपने परिजनों और करीबी लोगों के साथ.
सलमान खान ने मासूम मायरा का खूब जी बहलाया.
आखिर सलमान का अंदाज भी तो कुछ अलग ही है...