बहन अर्पिता की शादी में कैमरे में कैद किए गए कुछ खूबसूरत पलों को सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
यह तस्वीर अर्पिता की शादी की फोटो एलबम में से सबसे क्यूट फोटो है. इस तस्वीर में अर्पिता कलीरा गिराने
की रस्म कर रहीं है. इस रस्म के मुताबिक जिस इंसान के ऊपर कलीरा टूट कर गिरता है समझो अब अगली शादी उसकी है. इसी रस्म के चलते सलमान
अपने पर अर्पिता के कलीरे के गिरने का इंतजार कर रहे हैं.
लाल लहंगे में अपने भाइयों के साथ एंट्री करते हुए अर्पिता.
अपनी बहन अलवीरा के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए अर्पिता.
आयुष के सेहरे को सजाते हुए यह एक तस्वीर.
हैदराबाद में आयोजित इस शाही शादी में अपनी दुल्हन अर्पिता संग शादी रचाने के लिए रवाना होते आयुष.
अपनी शादी में नाचते हुए अर्पिता के पति आयुष.
बारात आ गई है, आयुष के स्वागत के लिए उमड़ी भीड़ का यह एक नजारा.
शादी में जहां अर्पिता लाल रंग का लहंगा पहने नजर आईं वही आयुष ऑफ व्हाइट रंग की शेरवानी में खूब फब रहे थे.