scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

डेजी शाह संग गणपति की शरण में सलमान खान

डेजी शाह संग गणपति की शरण में सलमान खान
  • 1/11
सलमान खान की फिल्‍म 'जय हो' भले ही बॉक्‍स ऑफिस पर उनकी पिछली फिल्‍मों की तरह कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन इसका सलमान के मूड और स्‍टारडम पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. रविवार को वह गणपति की शरण में सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. इस दौरान 'जय हो' की को-स्‍टार डेजी शाह भी उनके साथ थीं.
डेजी शाह संग गणपति की शरण में सलमान खान
  • 2/11
तमाम कयासों और कुछ कम अपेक्षाओं के बीच 'जय हो' 100 करोड़ क्‍लब में शामिल हो गई है. हो सकता है कि सलमान इसी वजह से मंदिर गए थे.
डेजी शाह संग गणपति की शरण में सलमान खान
  • 3/11
फिल्‍म के रिलीज होने से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि 'जय हो' सलमान खान की अब तक रिलीज हुई सभी फिल्‍मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी.

Advertisement
डेजी शाह संग गणपति की शरण में सलमान खान
  • 4/11
 सलमान के साथ उनके मित्र और प्रीति जिंटा के पति नेस वाडिया (व्‍हाइट टीशर्ट में एकदम बाएं) भी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे.

डेजी शाह संग गणपति की शरण में सलमान खान
  • 5/11
5 हजार से ज्‍यादा स्‍क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्‍म से सलमान खान को भी काफी उम्‍मीदें थी. फिल्‍म की कहानी भी सलमान ने खुद पसंद की थी.
डेजी शाह संग गणपति की शरण में सलमान खान
  • 6/11
उम्‍मीद की जा रही थी कि फिल्‍म दो दिनों में ही 100 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी और इस तरह वह धूम-3 के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
डेजी शाह संग गणपति की शरण में सलमान खान
  • 7/11
हालांकि एक कार्यक्रम के दौरान फिल्‍म की सफलता को लेकर सलमान खान ने पहले ही कह दिया था कि जो फिल्‍म उन्‍हें दिल से पसंद आती है वह दर्शकों को खास पसंद नहीं आती.
डेजी शाह संग गणपति की शरण में सलमान खान
  • 8/11
हाल ही सलमान ने फिल्‍म में कास्‍ट और क्रू के काम से खुश होकर सभी को 1-1 लाख रुपये का चेक भी बांटा है. खबर है कि इस तरह सलमान ने अपने अकाउंट से करीब 2 करोड़ रुपये बांटे हैं.
डेजी शाह संग गणपति की शरण में सलमान खान
  • 9/11
सिद्धिविनायक में सलमान के साथ उनकी छोटी बहन अर्पिता खान (सलमान के बाईं ओर) भी नजर आईं.
Advertisement
डेजी शाह संग गणपति की शरण में सलमान खान
  • 10/11
सलमान अकसर गणपति के दर्शन करने सिद्धिविनायक आते हैं. उनके घर में भी हर साल गणपति पूजा बड़े धूम-धाम से की जाती है. गौरतलब है सलमान खान की मां हिंदू जबकि पिता मुसलमान हैं.
डेजी शाह संग गणपति की शरण में सलमान खान
  • 11/11
कुछ लोग फिल्‍म न चलने की वजह सलमान का नरेंद्र मोदी संग पतंग उड़ाने को मान रहे हैं. हालांकि सलमान का कहना था कि उनका मकसद सिर्फ अपनी फिल्‍म को प्रमोट करने से था. 
Advertisement
Advertisement