scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

सॉल्‍ट एंड पेपर लुक: आमिर, सलमान, अक्षय और जॉर्ज क्‍लूनी में कौन बेहतर?

सॉल्‍ट एंड पेपर लुक: आमिर, सलमान, अक्षय और जॉर्ज क्‍लूनी में कौन बेहतर?
  • 1/9
फिल्‍मी सितारे आए दिन अपने लुक्‍स के साथ एक्‍सपेरिमेंट करते नजर आते हैं. उनका स्‍टाइल स्‍टेटमेंट ही तो है जो उन्‍हें स्‍टार बनाता है. एक्‍टर्स कभी क्‍लीन शेव तो कभी बड़ी हुई दाढ़ी या लंबे बालों जैसे कई स्‍टाइल अपनाते नजर आते हैं. लेकिन इन दोनों बॉलीवुड और हॉलीवुड इंडस्‍ट्री के एक्‍टर्स 'सॉल्‍ट एंड पेपर स्‍टाइल' के दीवाने हो गए हैं. स्‍टार्स का यह आधी काली और आधे सफेद बालों वाला लुक भी अब हिट साबित हो रहा है.
सॉल्‍ट एंड पेपर लुक: आमिर, सलमान, अक्षय और जॉर्ज क्‍लूनी में कौन बेहतर?
  • 2/9
बॉलीवुड के ओर‍िजनल स्‍टंट मैन यानी की अक्षय कुमार आए दिन किसी ना किसी इवेंट पर अपने नए लुक में नजर आते हैं. अक्षय का यह ग्रे लुक भी उनपर खूब फब रहा है.
सॉल्‍ट एंड पेपर लुक: आमिर, सलमान, अक्षय और जॉर्ज क्‍लूनी में कौन बेहतर?
  • 3/9
मिस्‍टर परफैक्‍शनिस्‍ट आमिर खान के फैन्‍स के लिए एक खुशखबरी है. आमिर अपनी अगली फिल्‍म 'दंगल' में सॉल्‍ट एंड पेपर लुक में नजर आएंगे. इस फिल्‍म में आमिर पहलवान का रोल प्‍ले कर रहे हैं.
Advertisement
सॉल्‍ट एंड पेपर लुक: आमिर, सलमान, अक्षय और जॉर्ज क्‍लूनी में कौन बेहतर?
  • 4/9
बॉलीवुड के दबंग एक्‍टर सलमान खान क्‍लीन शेव में हों  या दाड़ी वाले लुक में उन पर तो हर स्‍टाइल सूट करता है.
सॉल्‍ट एंड पेपर लुक: आमिर, सलमान, अक्षय और जॉर्ज क्‍लूनी में कौन बेहतर?
  • 5/9
ग्रे लुक में सबसे डेशिंग नजर आने वाली कोई शख्सियत है तो वह हैं जॉर्ज क्‍लूनी. ग्रे बालों और सॉल्‍ट एंड पेपर दाड़ी में क्‍लूनी बेमिसाल नजर आ रहे हैं.
सॉल्‍ट एंड पेपर लुक: आमिर, सलमान, अक्षय और जॉर्ज क्‍लूनी में कौन बेहतर?
  • 6/9
51 साल की उम्र में भी जवां दिलों की धड़कन कहे जाने वाले ब्रैड पिट अपनी इस लुक में भी कहर ढा रहे हैं.
सॉल्‍ट एंड पेपर लुक: आमिर, सलमान, अक्षय और जॉर्ज क्‍लूनी में कौन बेहतर?
  • 7/9
यरवदा जेल में सजा काट रहे संजय दत्‍त 14 दिन की फर्लो मिलने के बाद बेहद खुश थे और घर जाने से पहले उन्‍होंने अपने लुक्‍स भी बदल लिए थे.  और वह लुक थी सॉल्‍ट एंड पेपर, इस  लुक में संजय पहले से बेहतर और फिट नजर आए.
सॉल्‍ट एंड पेपर लुक: आमिर, सलमान, अक्षय और जॉर्ज क्‍लूनी में कौन बेहतर?
  • 8/9
बेहतरीन हॉलीवुड एक्‍टर जेरार्ड बटलर सॉल्‍ट एंड पेपर लुक में इस स्‍टाइल को बखूबी बयां कर रहे हैं.
सॉल्‍ट एंड पेपर लुक: आमिर, सलमान, अक्षय और जॉर्ज क्‍लूनी में कौन बेहतर?
  • 9/9
सुपर मॉडल मिलिंद सोमन भी इस स्‍टाइल को अपनाए बिना नहीं रह पाए इनदिनों मिलिंद अपने इस नए लुक से लोगों को इंप्रेस करते नजर आ रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement