मुंबई पर हुए 26/11 आतंकी हमले की आज नौवीं बरसी है. इस हमले में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई तकरीबन 60 घंटे तक बंधक बनी रही. हमले में कई लोगों की जान गई थी और सैकड़ों जख्मी हुए थे. आज भी नौ साल पहले का वो मंजर याद आते ही मुंबईकर सिहर उठते हैं.
मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमलों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. आतंकियों ने एक साथ कई जगहों पर हमला किया था.
मुंबई पर 26 नवंबर, 2008 को हुए हमलों में करीब 170 लोगों की जान गई थी. इसमें कई विदेशी नागरिक भी थे.
पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने हमले के दौरान होटल ताज को काफी क्षतिग्रस्त कर दिया था. यहां आतंकियों ने लोगों को गोलियों से भून दिया था. कई लोगों को बंधक भी बनाया था.
मुंबई में जगह-जगह शहीदों को याद कर पोस्टर लगाए गए हैं. लोगों के जेहन में आज भी 26 नवंबर की वो खौफनाक यादें बसी हुई हैं जब आतंकियों ने इस शहर को 60 घंटे तक बंधक बनाए रखा.
26 नवंबर के आतंकी हमलों में शहीद हुए लोगों को देशभर में श्रद्धांजलि दी गई. हर साल इस दिन मुंबई में शहीद हुए जवानों को याद कर लोगों की आंखें नम हो जाती हैं.
होटल ताज के नजदीक आतंकी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते लोग. होटल ताज को काफी नुकसान हुआ था.
मुंबई में आतंकी हमलों की बरसी पर लगे पोस्टर के नजदीक से गुजरती महिला. आतंकियों ने 60 घंटे तक मुंबई ही नहीं बल्कि पूरे मुल्क को 'बंधक' बनाकर रखा था.
26 नवंबर को हुए आतंकी हमलों की पहली बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए थे. यहां हर साल 26 नवंबर को शहीदों की याद में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.