बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी की शादी हो रही है. समीरा 31 साल के अक्षय वरडे से शादी कर रही हैं.
अक्षय का मोटरसाइकिल कस्टमाइजेशन का बिजनेस है. दूल्हा बने अक्षय घोड़ी पर
नहीं बल्कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर समीरा से शादी करने पहुंचे हैं.
समीरा और अक्षय पिछले ढाई साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
समीरा और अक्षय दोनों के कपड़े नीता लल्ला ने डिजाइन किए हैं.
समीरा और अक्षय की शादी एक बेहद निजी समारोह के तहत हो रही है. इसमें कुछ दोस्त और रिश्तेदार ही शरीक हो रहे हैं.
समीरा को भी बाइक्स का शौक है. वह अक्षय की कंपनी की मॉडिफाई की हुई बाइक चला रही थीं. फिर एक दिन वह अक्षय से मिलीं और दोनों में दोस्ती हो गई.
दिसंबर में ब्रांद्रा स्थित समीरा के घर पर दोनों की सगाई हुई थी. हालांकि पहले समीरा ने कहा था कि वह अप्रैल में शादी करेंगी.
शादी अप्रैल की बजाय जनवरी में क्यों हो रही है, इस पर समीरा की एक दोस्त
ने बताया कि इस साल अक्षय अपना बिजनेस फैलाना चाहते हैं, इसलिए वह काफी
बिजी हो जाएंगे. इसलिए दोनों ने तय किया कि जनवरी में ही शादी कर ली जाए.
शादी में कुछ इस तरह जुटने लगे हैं मेहमान.
आंध्र प्रदेश के रजामुंदरी में 14 दिसंबर 1982 को जन्मी समीरा ने शुरू में टॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया. समीरा तेलुगु, बंगाली, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
समीरा रेड्डी सबसे पहले 1996 में गजल गायक पंकज उधास के म्यूजिक वीडियो 'और आहिस्ता' में नजर आईं लेकिन 'मैंने दिल तुझको दिया (2002) और मुसाफिर (2004) जैसी फिल्मों के बाद समीरा ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई.