बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर की शादी अभिनेता सैफ अली खान से होने वाली है. शादी से पहले दोनों परिवारों में खासा उत्साह है. रविवार को मुंबई के बांद्रा में करीना कपूर की मेहंदी और संगीत की रस्म हुई.
इस मौके पर करीना कपूर बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. उन्होंने पीले दुपट्टे के साथ गोल्डन कलर का लहंगा पहन रखा था.
वैसे तो करीना फिल्मों में कई बार दुल्हन के रोल में नजर आ चुकी हैं, लेकिन इस ड्रेस में वह किसी परी से कम नहीं लग रही थीं.
इस कार्यक्रम में जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी नजर आए.
दूल्हे की बहन सोहा अली खान भी इस मौके पर खास ड्रेस में दिखीं.
सैफ एवं अभिनेत्री करीना कपूर का विवाह 16 अक्टूबर को प्रस्तावित है.
बीते दिनों की मशहूर अभिनेत्री नीतू इस मौके पर काफी खुश दिखीं.
करीना कपूर की मेहंदी व संगीत समारोह में पहुंची उनकी बुआ रीमा कपूर.
करीना के बहुत अच्छे दोस्त और निर्देशक करण जौहर भी समारोह का हिस्सा बने.
सैफ की मां शर्मिला टेगौर और बहनें सोहा अली खान और सबा अली खान तैयारियों में व्यस्त हैं.
कृषिका लुला भी इस समारोह में नजर आईं.
समारोह में अपनी पत्नी संग आए संजय कपूर बेहद खुश नजर आए.
अनु दीवान अपने पति सन्नी दीवान के साथ कार्यक्रम ने आईं.
इस समारोह में आने वाले मेहमान भी खास रूप से सज संवरकर आए थे.
अभिनेत्री अमृता अरोड़ा प्रेगनेंट होने के बावजूद इस संगीत समारोह में भाग लेने आईं.
विवाह सादगीपूर्ण समारोह होगा. विवाह के बाद 18 अक्तूबर को नयी दिल्ली में रिसेप्शन समारोह होगा.
मंगलवार को सैफ और करीना अदालत में पंजीकरण कराएंगे और विवाह करेंगे.
करीना ने केसरिया लहंगा और गले में भारी हार, हरी चूड़ियां पहनी थी और बालों में फूल लगाया था. सैफ सफेद पोशाक में सजे थे.
मनीष मल्होत्रा ने कहा कि यह करीबी पारिवारिक सदस्यों और मित्रों के साथ मनोरंजन का एक अवसर था.
पार्टी में कई पारिवारिक सदस्य बबीता, नीतू सिंह, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, संजय कपूर, तुषार कपूर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, मलाइका अरोरा खान और करीना की करीबी मित्र अमृता अरोरा आदि शामिल हुए.
बान्द्रा उपनगर में करीना के आवास के टैरेस पर एक पार्टी आयोजित की गई.
बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर की विवाह पूर्व पार्टी में फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियों ने उन्हें उनके सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं.