टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अगर आज भी कोर्ट पर अपना पूरा दमखम दिखला रही हैं, तो इसके पीछे ठोस वजह भी है. सानिया नियमित तौर पर जिम जाती हैं और घंटों पसीना बहाती हैं. यही तो है उनकी फिटनेस का राज.
फिटनेस की वजह से ही सानिया मिर्जा के चेहरे पर रौनक कायम है. उनके फैन्स की तादाद आज भी कुछ कम नहीं है.
अपने शौहर शोएब मलिक के साथ पोज देतीं सानिया मिर्जा.
सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी में सानिया मिर्जा ने भी शिरकत की. सलमान के साथ फोटो खिंचवाती सानिया.
फुर्सत के लम्हों में झूले का लुत्फ उठातीं सानिया मिर्जा.
खूबसूरत ड्रेस में सजी-धजी सानिया मिर्जा.
सफेद ड्रेस में सानिया मिर्जा खूबसूरत लग रही हैं. फिटनेस उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है.
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का जन्म 15 नवंबर 1986 को मुंबई में हुआ था. सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह किया.
सानिया मिर्जा ने मिक्स्ड डबल्स में तीन और विमेन डबल्स में ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.
सानिया मिर्जा टेनिस के अलावा अपने फैशन ट्रेंड को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. सानिया मिर्जा को 2004 में अर्जुन अवॉर्ड और 2006 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
तस्वीरों और सेल्फी की शौकीन सानिया मिर्जा अपनी बहन के साथ खूब मस्ती करती रही हैं. सानिया ने ये तस्वीरें फैन्स के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर की. ये सेल्फी उनकी बहन अनम मिर्जा ने ली है.
इस तस्वीर के कैप्शन में सानिया ने एकदम टीवी सीरियल के अंदाज में लिखा- श्श्श्श्श!! कोई है....
इस तस्वीर के साथ सानिया ने स्टीव जॉब्स की बहुत अच्छी पंक्ति लिखी- 'The ones who are crazy enough to think they can change the world,are the ones who do.'
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की खूबसूरती तो कई लोगों को दीवाना बना चुकी है, लेकिन इस 'क्यूटी पाई' के सामने सानिया की चमक भी फीकी पड़ती नजर आ रही है! लगता है यह क्यूट किड सानिया की दोस्तों की फेहरिस्त में सबसे ताजा और प्यारा चेहरा है.
नए और बेहतरीन फैशन ट्रेंडस सानिया मिर्जा की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. यह बात शायद सानिया को भी पता है तभी तो इस तस्वीर में उनका आत्मविश्वास साफ झलक रहा है.
सानिया और उनके पति शोएब मलिक के रिश्ते को लेकर भले ही तमाम तरह की खबरें आ जाएं, लेकिन इस तस्वीर में जिस तरह शोएब अपनी प्रेयसी को घुटने के बल बैठकर गुलाब दे रहे हैं और सानिया जिस अंदाज में उन्हें एकटक देख रही हैं. सबकुछ अफवाह ही जान पड़ता है.
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को घूमने-फिरने और फोटो क्लिक कराने का बहुत शौक है. सानिया अपनी तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करती रहती हैं.
सानिया मिर्जा ने अपने पति शोएब मलिक के साथ ये फोटो शेयर की है.
सोमदेव देववर्मन के बर्थडे पर सानिया ने उन्हें कुछ इस अंदाज में किया विश. सोमदेव के साथ उन्होंने अपनी ये सेल्फी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की.
सानिया की इस तस्वीर का कैप्शम कुछ इस तरह है, 'All things truly wicked, start from innocence' ;)
सानिया मिर्जा ने अपनी बहन अनम मिर्जा के साथ इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'Another one with @anammirza ..shop till u drop and then drop again..buuhhaaahhaa'
लगता है सानिया मिर्जा को ठंड काफी पसंद है, सानिया ने इस फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा, 'Out of this cold...brrrrrr...Doha calling...'
किंग खान के साथ इस तस्वीर को शेयर करते हुए सानिया ने लिखा, 'one of the nicest ppl I know..always so warm and gracious :) love always'
अपनी लंदन ट्रिप की इस तस्वीर को भी सानिया ने ट्विटर पर शेयर किया, 'Last day in London...'
रोम में सानिया मिर्जा कुछ इस अंदाज में नजर आईं. सानिया ने इस फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा, 'At the Colosseum in Rome :)'
रोहन बोपन्ना के साथ सानिया मिर्जा की सेल्फी क्लिक.
अपने 17वें खिताब की खुशी सानिया ने कुछ इस अंदाज में शेयर की... 'Title number 17 championnsss'
विंबल्डन के दौरान सानिया ने ये तस्वीर साझा की...'Wimbledon is not Wimbledon if u dont have strawberries and cream..yuummm'
सानिया मिर्जा को टेनिस के अलावा क्रिकेट और फुटबॉल भी बहुत पसंद है. इस तस्वीर का कैप्शन था, 'Special guest on court after the match today, the LEGEND Maradona!!! '
बिना मेकअप के कुछ ऐसी लगती हैं सानिया मिर्जा.
अपनी मैनेजर और स्टाइलिस्ट के साथ मस्ती के मूड में सानिया मिर्जा. उनके कैप्शन से भी ऐसा ही कुछ लग रहा है. 'My manager @nriti88 and my stylist @eshaamin fun unlimited'
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में पहुंची सानिया मिर्जा तो कपिल के साथ अपनी फोटो उन्होंने ट्विटर पर शेयर की. इस तस्वीर का कैप्शन था, 'What a fun day it was on the sets of comedy nights with Kapil have'nt laughed this much in a while'