scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

फेसबुक पर खुद को कबीर का फैन बताता है संत रामपाल

फेसबुक पर खुद को कबीर का फैन बताता है संत रामपाल
  • 1/16
स्वयंभू संत रामपाल की गिरफ्तारी को लेकर इन दिनों बवाल मचा हुआ है. हजारों समर्थक सतलोक आश्रम में डेरा डाल संत की हिफाजत के लिए जान देने की बात कर रहे हैं, लेकिन यह दुखद ही है कि बाबा के फेसबुक पेज पर बुधवार सुबह तक सिर्फ 274 समर्थक ही उन्हें पसंद करते हैं. यानी हरियाणा के हिसार में संतों की परिभाषा को धूमिल करने वाला रामपाल सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में भी फेल साबित हुआ है.
फेसबुक पर खुद को कबीर का फैन बताता है संत रामपाल
  • 2/16
हिसार में बाबा की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार पुलिस और अर्धसैनिक के जवान डटे हुए हैं. उनसे बचने के लिए बाबा आश्रम छिपा बैठा है. यही नहीं, उसने औरतों और बच्चों को अपना ढाल भी बना लिया है. लेकिन दिलचस्प यह है कि फेसबुक पर वह खुद को कबीर का भक्त बताता है.

फेसबुक पर खुद को कबीर का फैन बताता है संत रामपाल
  • 3/16
रामपाल ने फेसबुक पर खुद को कबीर का भक्त बताते हुए कई तस्वीरें लगा रखी हैं, लेकिन अफसोस, सोशल नेटवर्क पर फैन फॉलोइंग की कमी के कारण बाबा को ज्यादा लाइक्स नहीं मिले हैं.

Advertisement
फेसबुक पर खुद को कबीर का फैन बताता है संत रामपाल
  • 4/16
रामपाल के खि‍लाफ राज्य की सबसे बड़ी अदालत का हुक्म है. गैर जमानती वारंट है. लेकिन धर्म की आड़ में वह आश्रम में पहले से डेरा डाले हुए है. खेतों के बीच मौजूद रामपाल के आश्रम को पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया है, लेकिन समर्थक आश्रम छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस कार्रवाई करने पहुंची तो समर्थकों ने पुलिस पर हमला बोल दिया.

फेसबुक पर खुद को कबीर का फैन बताता है संत रामपाल
  • 5/16
मंगलवार 18 अक्टूबर को रामपाल को गिरफ्तार करने उनके आश्रम पहुंची पुलिस बल पर बाबा समर्थकों ने हमला किया. इस दौरान पुलिस पर पत्थर से लेकर पेट्रोल बम तक फेंके गए, वहीं आश्रम के अंदर से गोली चलने की भी खबर है.
फेसबुक पर खुद को कबीर का फैन बताता है संत रामपाल
  • 6/16
पुलिस बुधवार सुबह फिर से बाबा की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन शुरू करेगी. पुलिस आश्रम में भारी संख्या में गोला-बारूद की मौजूदगी से सचेत है और कोई रिस्क नहीं लेना चाहती.

फेसबुक पर खुद को कबीर का फैन बताता है संत रामपाल
  • 7/16
मंगलवार को पुलिस ने आश्रम का गेट तोड़ दिया, जिसके बाद वह 2000 से ज्यादा रामपाल समर्थकों को वहां से निकालने में कामयाब रही. रामपाल के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की, जवाब में पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले छोड़े.
फेसबुक पर खुद को कबीर का फैन बताता है संत रामपाल
  • 8/16
हरियाणा के गृह सचिव और डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ऑपरेशन कब तक चलेगा, यह कहा नहीं जा सकता. डीजीपी ने दावा किया कि बाबा रामपाल के आश्रम में पेट्रोल बम और काफी हथियार हैं और सेना के रिटायर्ड अधिकारी भी आश्रम के अंदर हैं. समर्थक प्रशिक्षित कमांडो की तरह हमले कर रहे हैं.

फेसबुक पर खुद को कबीर का फैन बताता है संत रामपाल
  • 9/16
डीजीपी ने दावा किया कि संत रामपाल भी आश्रम के अंदर ही हैं. डीजीपी ने बताया कि समर्थकों के उत्पात में 105 पुलिसकर्मी घायल हो गए. इनमें से 9 को गोली लगी है, वहीं 50 समर्थकों ने आत्मदाह की कोशिश की.

Advertisement
फेसबुक पर खुद को कबीर का फैन बताता है संत रामपाल
  • 10/16
गिरफ्तारी में असफल रही पुलिस ने मंगलवार को पत्रकारों से भी मारपीट की. मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हरियाणा के डीजीपी को नोटिस भेज दिया है.
फेसबुक पर खुद को कबीर का फैन बताता है संत रामपाल
  • 11/16
पुलिस के हमले में कई मीडियाकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने 'आज तक' के रिपोर्टर और कैमरामैन की पिटाई कर दी और उनका मोबाइल व कैमरा तोड़ दिया.
फेसबुक पर खुद को कबीर का फैन बताता है संत रामपाल
  • 12/16
हरियाणा सरकार में मंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रामविलास शर्मा ने मीडिया पर हुए हमले के लिए खेद जताया. उन्होंने कहा कि 21 नवंबर तक मामले का समाधान हो जाएगा.

फेसबुक पर खुद को कबीर का फैन बताता है संत रामपाल
  • 13/16
हरियाणा पुलिस के एडीजीपी मोहम्मद अकील ने 'आज तक' से बातचीत में रिपोर्टर की पिटाई मामले की जांच का भरोसा दिया है. डीजीपी एस एन वशि‍ष्ट ने कहा कि रामपाल आश्रम के भीतर ही हैं और उन्हें हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा.

फेसबुक पर खुद को कबीर का फैन बताता है संत रामपाल
  • 14/16
गृह मंत्रालय ने आश्रम में संतराम के समर्थकों के पास पेट्रोल बम और हथि‍यार होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरियाणा सरकार से रिपोर्ट मांगी है.

फेसबुक पर खुद को कबीर का फैन बताता है संत रामपाल
  • 15/16
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार से गिरफ्तारी अभि‍यान का पूरा हिसाब-किताब मांगा है. बताया जाता है कि बाबा रामपाल को डराने में रोज 6 करोड़ रुपये का खर्च हो रहा है और पिछले एक सप्ताह हरियाणा प्रशासन करीब 40 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है.

Advertisement
फेसबुक पर खुद को कबीर का फैन बताता है संत रामपाल
  • 16/16
इस पूरे एक्शन प्लान में 100 आईएपीएल और एचपीएस के अधिकारी भी डंटे रहे, जिनका 2 हजार रुपये रोज से खर्चा करीब 2 लाख बैठता है, इसके अलावा हरियाणा रोडवेज की करीब 300 बसे ड्यूटी पर लगाई गई.


Advertisement
Advertisement