सरबजीत को पंजाब सरकार ने शहीद का दर्जा दिया और राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया.
सरबजीत के शव को अंतिम दर्शन के लिए भिखीविंड के स्कूल में रखा गया, जहां लोगों का भारी हुजूम उन्हें श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा.
उनकी शव यात्रा में सियासत की नाम हस्तियां मौजूद थीं.
सरबजीत का अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे किया गया.
सरबजीत के अंतिम संस्कार के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बाजवा, विदेश राज्यमंत्री परणीत कौर सहित कई नेता पहुंचे.
26 अप्रैल को सरबजीत लाहौर की कोट लखपत जेल में कैदियों के हमले का शिकार हुए थे, जिसके बाद उन्हें लाहौर के जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बुधवार देर रात अस्पताल में उनकी मौत हो गई, जिसके बाद पाकिस्तान ने सरबजीत के शव को भारत को सौंप दिया.
सरबजीत का शव गुरुवार रात को एयर इंडिया के विशेष विमान से भारत लाया गया और भारत पहुंचने पर पट्टी में सरबजीत के शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम किया गया.
पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर ने बताया कि सरबजीत के सिर के अलावा शरीर पर कई जगह गहरे चोट के निशान हैं.
सरबजीत की मौत के बाद प्रधानमंत्री राहत कोष से उनके परिवार के लिए 25 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया गया है.
पंजाब सरकार ने परिवार को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी सरबजीत के अंतिम संस्कार में पहुंचे.
इसके अलावा पंजाब सरकार ने सरबजीत की दोनों बेटियों को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया है.
सरबजीत को गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई.
राहुल गांधी ने भी सरबजीत को श्रद्धांजलि दी.
अंतिम संस्कार से पहले सरबजीत का शव आंतिम दर्शन करने के लिए रखा गया. शव को उनके गांव में मौजूद घर से 200 मीटर की दूरी पर बने सीनियर सेकंडरी स्कूल में 10 बजे से 2 बजे तक रखा गया.
सरबजीत सिंह की मौत के बाद दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. राज्य सरकार को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. अर्धसैनिक बलों को भी अलर्ट पर रखा गया है
सरबजीत को साल 1990 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुए कई बम विस्फोटों में कथित रूप से उनकी संलिप्तता के लिए दोषी ठहराया गया था. इस हमले में 14 लोग मारे गए थे. सरबजीत ने पाकिस्तानी जेलों में तकरीबन 22 साल बिताए.
पिछले 6 दिनों से लाहौर के जिन्ना अस्पताल में कोमा में चल रहे सरबजीत सिंह की आज तड़के मौत हो गई. पाकिस्तान ने लाहौर में भारतीय अधिकारियों को उनका शव सौंप दिया है.
इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि उनकी मौत टॉर्चर के कारण हुई. उनके शरीर के कुछ टुकड़े भी लिए गए हैं जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
अब सरकार सरबजीत सिंह शव को भारत लाने की तैयारी कर रही है. उनका शव लाने के लिए एक विशेष विमान पाकिस्तान भेजा गया है.
पाकिस्तान से उनका शव आज शाम तक अमृतसर पहुंच जाएगा जहां से उसे उनके पैतृक गांव भेज दिया जाएगा. इसके बाद शुक्रवार दोपहर उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.
विपक्षी पार्टी बीजेपी ने भी सरबजीत सिंह की मौत पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और उन्हें शहीद का दर्जा देने की मांग की है.
सरबजीत पर 26 अप्रैल को कोट लखपत जेल में 6 कैदियों ने हमला किया था और उन्हें कई जगह चोटें लगी थीं. उनके सिर पर ईंटों से हमला किया गया और उनकी गर्दन और धड़ पर तेज हथियारों से वार किए गए थे. उनके बाद से वह अस्पताल में अचेतावस्था में थे.
सरबजीत की बहन दलजीत कौर ने सरबजीत की मौत के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है.
सरबजीत की मौत के बाद पूरे देश में शोक है, लोगों में गुस्सा और आक्रोश है.
कल ही सरबजीत का परिवार पाकिस्तान से भारत लौटा और आज उन्हें सरबजीत की मौत की खबर मिली. खबर मिलने के बाद से ही परिवार सदमे में है.
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष (NCSC) राजकुमार वेरका ने कहा है कि पाकिस्तान ने भारत के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में पहले दिन से ही सरबजीत की लाश रखी हुई थी.
सरबजीत की मौत की खबर से उनकी बहन की तबीयत भी खराब हो गई.
सरबजीत सिंह की लाहौर के एक अस्पताल में आज तड़के मृत्यु होने के बाद उनकी बिलखती हुई बहन दलबीर कौर मीडिया के सामने पहुंची. उन्होंने कहा, ‘मेरा भाई हिंदुस्तान के लिए शहीद हो गया. जिस बात का हमें खौफ था वही हुआ. पाकिस्तान कायर है, बेईमान है.’
सरबजीत की बहन ने कहा कि पाकिस्तान के लोग लालची हैं उन्होंने कई बार पैसे की मांग की, ‘बर्नी ने मुझसे कहा था कि 25 करोड़ अभी दो और सरबजीत सिंह को ले जाओ. कम से कम 2 करोड़ रुपये दो.’
सरबजीत की बहन ने पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार के संबंध को तुरंत प्रभाव से खत्म किए जाने की मांग रखते हुए कहा, ‘पाकिस्तान से आने वाले किसी को वीजा नहीं दिया जाना चाहिए.’
पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल ने सरबजीत की मौत के मामले पर प्रधानमंत्री से बात की है. उन्होंने किसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसी से इस मामले की जांच कराने की मांग की है.
फिल्मकार अनुपम खेर का दिल भी सरबजीत की बहन का रोना देखकर दहल जाता है.
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया कि उन्हें सरबजीत सिंह की मौत से बहुत दुख हुआ है.
दलबीर ने बताया, ‘जब मैं पाकिस्तान के अस्पताल में गई और अपने भाई का हाल पूछा तो नर्सें हंसती थीं. डॉक्टर हंसते थे. उन्हें लग रहा था कि बुद्ध बन कर परिवार पूछ रहा है. क्योंकि उन्हें ये मालूम था कि तब तक मेरा भाई इस दुनिया में नहीं था.’
सरबजीत की मौत को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन भी हुए.
लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए और विरोध-प्रदर्शन किया.
सरबजीत सिंह के परिजनों को मिलेगा 25 लाख रुपये मुआवजा, पीएम ने किया एलान.
स्कूली बच्चों ने भी सरबीत की आत्मा की शांति के लिए दुआएं की.
शुक्रवार को होगा सरबजीत सिंह का अंतिम संस्कार. कल दोपहर दो बजे सरबजीत सिंह के पैतृक गांव भिखीविंड में होगी अंत्येष्टि. आज विशेष विमान से भारत लाया जाएगा शव.