scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग

दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 1/29
आस्था की गंगा लगातार मैली हो रही है, पवित्र गंगा मैया आंसू बहा रही है और गंगा की इस गुहार पर एकजुट हो गए हैं.
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 2/29
देशभर के तमाम साधु-संत गंगा को बचाने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर बड़ा धरना प्रदर्शन किया और साफ साफ कहा कि गंगा के वजूद को बचाने के लिए सरकार ठोस कदम उठाए क्योंकि गंगा का दुख अब उनसे देखा नहीं जाता.
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 3/29
गंगा का वजूद ही ख़तरे में पड़ रहा है लेकिन पवित्र गंगा को बचाने के लिए देशभर के साधु तमाम संतों ने अपनी आवाज़ बुलंद कर दी है.
Advertisement
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 4/29
साधु संतों के साथ हज़ारों लोग गंगा को बचाने के लिए नारे लगा रहे हैं. लोगों के हाथों में पोस्टर बैनर लगे हुए हैं. इस आंदोलन में शंकराचार्य स्वारुपानंद सरस्वती आए तो स्वामी चिदानंद ने गंगा के लिए सौगंध खायी.
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 5/29
दिल्ली में विरोध प्रदर्शन की शुरुआत राजघाट से हुई. राजघाट से प्रदर्शनकारी जंतर-मंतर पहुंचे. गंगा के खो रहे स्वरूप को वापस लाने के लिए ये एक बड़ी लड़ाई छिड़ गई है. 
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 6/29
गंगा आस्था का प्रतीक है, लिहाज़ा गंगा मैया के आंचल को हर कोई स्वच्छ और निर्मल देखना चाहता है.
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 7/29
दिल्ली में विरोध प्रदर्शन की शुरुआत राजघाट से हुई. राजघाट से प्रदर्शनकारी जंतर-मंतर पहुंचे. गंगा के खो रहे स्वरूप को वापस लाने के लिए ये एक बड़ी लड़ाई छिड़ गई है. 
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 8/29
मैली होती गंगा को लेकर अब जो घमासान मचा है, उससे जुड़े लोगों का कहना है कि बातें बहुत हो चुकीं, अब कुछ करने का वक्त आ गया है, वरना गंगा का अस्तित्व ही ख़तरे में पड़ जाएगा
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 9/29
गंगा के लिए आंदोलन कर रहे लोगों की मांग है कि गंगा पर कोई नया बांध ना बनाया जाए, जो प्रस्तावित बांध हैं, उन्हें केंसिल किया जाए. साथ ही निर्माणाधीन बांधों पर रोक लगे.
Advertisement
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 10/29
शहरों का पानी गंगा में ना जाए. उसका खेती के लिए इस्तेमाल हो. गंगा कानून बनाया जाए, जो गंगा को प्रदूषित करे उसके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई हो.
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 11/29
नेशनल गंगा बेसिन ऑथोरिटी गंगा की निर्मलता के लिए राज्य सरकार जो निचली इकाइयों को पैसा देती है, वो सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है. इसके लिए स्वतंत्र और सख्त गंगा आयोग बनाया जाए.
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 12/29
नगर स्तर पर गंगा पंचायत बनायी जाए जो उद्योगों का प्रदूषण रोकने का काम करे। गंगा पंचायत को संवैधानिक स्टेटस दिया जाए. गंगा एक्सप्रेसवे पर रोक लगे.
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 13/29
गंगा मुक्ति संग्राम के नाम से शुरु हुए इस आंदोलन से जुड़े लोगों कहना है कि उनका ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जबतक सरकार इन सारी मांगो को नहीं मानेगी.
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 14/29
हालांकि सरकार ने भी गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए कई प्रोजेक्ट बनाए हैं. जिनमें सरकार ने गंगा की साफ सफाई के लिए 2600 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट पास किया है.  जिसके तहत 2020 तक गंगा को स्वच्छ बनाने है.
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 15/29
ये प्रोजेक्ट एनजीआरबीए के अंतगर्त पास किया गया है. इस प्रोजेक्ट को खासकर इसलिए शुरु किया गया ताकि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल से कोई भी गंदगी गंगा में ना जाए.
Advertisement
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 16/29
पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से भी 2,476 करोड़ का प्रोजेक्ट पास किया गया है. ताकि गंगा एकदम प्रदूषण मुक्त हो.
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 17/29
गंगा का बचाने की मुहिम आज से नहीं चल रही है बल्कि कई साधु संत इसके लिए अनशन पर भी बैठ चुके हैं.
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 18/29
स्वामी नागनाथ, पिछले तीन महीने से ये गंगा को बचाने के लिए अनशन कर रहे हैं. स्वामी नागनाथ का वज़न पहले 70 किलो था, जो अब घटकर 22 किलो रह गया है.
इससे पहले गंगा की खातिर स्वामी निगमानंद ने अपने प्राण ही त्याग दिए थे.
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 19/29
गंगा मुक्ति संग्राम का कहना है कि उनकी मांगों का माना जाए तभी गंगा स्वच्छ और निर्मल होगी.
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 20/29
कानपुर ने चमड़े के काम में खूब नाम कमाया लेकिन उसका खामियाजा भुगता गंगा ने. गंगा की ये हालत चमड़े की फैक्ट्री से निकलने वाली गंदगी से हुई.
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 21/29
दिल्ली में धरना गंगा की इसी हालत को लेकर हो रहा है. सरकार ने गंगा के लिए जो प्रोजेक्ट पास किए हैं, उनमें सिर्फ गंदगी को खत्म करने के प्रावधान हैं लेकिन गंगा की हालत आपकी आंखों के सामने हैं.
Advertisement
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 22/29
एक डुबकी में सभी पापों से मुक्ति और एक बूंद से जीवन की शक्ति देने वाली गंगा नदी हिंदू धर्म में एक देवी की तरह पूजी जाती है.
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 23/29
करीब 2500 किलोमीटर का सफर तय करने वाली गंगा के किनारे पर पूरी एक सभ्यता बसती है.
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 24/29
अपने घाटों और शुद्ध गंगाजल के लिए मशहूर हरिद्वार में भी गंगा को मैला किया जा रहा है. सीवर की गंदगी को गंगा में मिलाया जा रहा है.
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 25/29
सरकार ने गंगा के लिए जो प्रोजेक्ट पास किए हैं, उनमें सिर्फ गंदगी को खत्म करने के प्रावधान हैं लेकिन गंगा की हालत आपकी आंखों के सामने हैं.
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 26/29
गंगा का बुरा हाल पटना में भी है. पटना शहर का बेहिसाब कचरा गंगा में आंखें मूंदकर बहाया जा रहा है. 20 लाख लोगों की गंदगी से गंगा रोज़ मैली हो रही है. गंडक और सोन नदी के मिलने के बावजूद गंगा का पानी काला ही दिखता है.
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 27/29
एक डुबकी में सभी पापों से मुक्ति और एक बूंद से जीवन की शक्ति देने वाली गंगा नदी हिंदू धर्म में एक देवी की तरह पूजी जाती है.
Advertisement
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 28/29
करीब 2500 किलोमीटर का सफर तय करने वाली गंगा के किनारे पर पूरी एक सभ्यता बसती है.
दिल्‍ली में गूंजी 'गंगा बचाओ' की मांग
  • 29/29
सदियों से गंगा अपने बेहद उपजाऊ किनारों के चलते लाखों लोगों का पेट भरती है लेकिन आज वही गंगा आज अपने वजूद को बचाने की पुकार लगा रही है.
Advertisement
Advertisement