आजतक के रिपोर्टर देव अंकुर, जिनसे मारपीट की गई.
आजतक के रिपोर्टर जोधपुर के मथुरदास अस्पताल रिपोर्टिंग के सिलसिले में गए थे.
भंवरी देवी के लापता होने के मामले में फंसे राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के समर्थक अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं.
महिपाल के समर्थकों ने आजतक के रिपोर्टर से मारपीट की और कैमरा आदि तोड़ने की भी कोशिश की.
मदेरणा के समर्थकों ने मामले की रिपोर्टिंग करने पहुंची आजतक की ओबी वैन को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया.
हुडदंगियों ने माइक के लिए भी छीना-झपटी, जिसके बाद अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया.
मीडिया पर हमले के वक्त मदेरणा की पुत्री भी मौजूद थीं.
स्थानीय मथुरादास अस्पताल के बाहर आजतक के रिपोर्टर को करीब 50-60 लोगों ने घेरकर बदसलूकी की.
मदेरणा समर्थकों ने रिपोर्टर को भाग जाने के लिए कहा.
रिपोर्टर से मारपीट की गई, जिससे वे जख्मी भी हो गए.
दूसरी ओर जब इस बात की शिकायत पुलिस से की गई, तो पुलिस ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि जब लिखित शिकायत की जाएगी, तो मामले को देखा जाएगा.
इस मामले में पुलिस का रवैया बेहद लचर रहा. पुलिस अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ती नजर आई.
भंवरी देवी केस में फंसने के बाद सीबीआई पूछताछ का सामना कर रहे महिपाल मदेरणा फिलहाल मथुरादास अस्पताल में भर्ती हैं.
जिस समय मीडिया पर हमला हुआ, उस समय पुलिस भी मौजूद थी.
मदेरणा समर्थकों ने आजतक के रिपोर्टर को घेरकर मारपीट की.
जिस पर मीडिया पर हमला हुआ, उस वक्त काफी संख्या में मदेरणा समर्थक मौजूद थे.
मामले में पुलिस ने बस मूकदर्शक की भूमिका ही अदा की.