अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' और ऑस्कर्स 2016 के कार्पेट पर धमाल मचाने के बाद अब प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच के लिए
कमर कस ली है. इस फिल्म में प्रियंका जाने माने स्टार 'द रॉक' यानी कि डवेन जॉनसन संग नजर आएंगी. हाल ही में डवेन जॉनसन ने फिल्म के सेट पर
प्रियंका संग ली गई इस शानदार तस्वीर को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर कर प्रियंका के काम की तारीफ की थी. इस फिल्म के सेट से प्रियंका की कुछ
और खास तस्वीरों पर आइए ड़ालते हैं नजर:
एक्टर डवेन जॉनसन ने फिल्म की पूरी स्टार कास्ट संग यह तस्वीर सबसे पहले शेयर की थी. इस तस्वीर में प्रियंका और डवेन 'बेवॉच' की बाकी
स्टारकास्ट संग नजर आ रहे हैं.
'बेवॉच' की शूटिंग के लिए रवाना होती हुईं प्रियंका चोपड़
'बेवॉच' की शूटिंग की शुरुआत होने से पहले प्रियंका ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
'बेवॉच' के सेट पर प्रियंका चोपड़ा के शूट की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इस फिल्म में प्रियंका लीड विलेन के किरदार में
नजर आ रही हैं.
'बेवॉच' के सेट पर क्लिक की गइ प्रियंका की यह तस्वीर फिल्म के शूट के पहले दिन क्लिक की गई है. इस तस्वीर को बेवॉच के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया
है.
'बेवॉच' में प्रियंका चोपड़ा और डवेन जॉनसन को एक दूसरे के खिलाफ खड़े होते हुए देखना दिलचस्प होगा.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए मियामी में इस फिल्म के शूट के एक्सपीरियंस को शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, 'बुरा होना
भी कितना अच्छा है.'