दुबई में आयोजित TOIFA अवॉर्ड्स में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को फिल्म पीकू के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाज गया. अमिताभ
बच्चन को यह अवॉर्ड सौंपने के लिए अनिल कपूर स्टेज पर आए. अमिताभ बच्चन के प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए अनिल कपूर
महानायक के पांव छूने के लिए जमीन पर लेट गए.
अमिताभ बच्चन के प्रति अपना स्नेह दिखाने का अनिल कपूर का यह अंदाज बेहद शानदार था.
अमिताभ बच्चन ने दुबई में इस खास मौके पर क्लिक की गई उनकी अनिल कपूर संग कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
यंग स्टार्स की इंस्पीरेशन माने जाने वाले अमिताभ बच्चन ने स्टेज पर अपने डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीत लिया.
TOIFA अवॉर्ड्स में अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में उनके 40 साल से ज्यादा के सुपरहिट करियर के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाजा
गया.
इस मौके पर अमिताभ बच्चन के सम्मान में रणवीर सिंह ने बिग बी के कई हिट नंबर्स पर परफॉर्म किया.
अमिताभ के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हुए पावर हाउस एक्टर रणवीर सिंह इस अंदाज में अमिताभ को रिझाते नजर आए.
TOIFA अवॉर्ड्स में अमिताभ बच्चन शाहरुख खान संग भी गुफ्तगू करते नजर आए.