अमिताभ बच्चन और एक्टर फरहान अख्तर ने अपनी आने वालीफिल्म 'वजीर' के लिए एक साथ मिलकर दोस्ती पर आधारित एक
गाना गाया है. अमिताभ बच्चन ने इस गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान क्लिक की गई कई तस्वीरें अपने ब्लॉग और ट्विटर पर शेयर की हैं. अपने ब्लॉग पर शेयर की गईं इन तस्वीरों में अमिताभ बच्चन माइक पर रिकॉर्डिंग करते नजर आ रहे हैं.
'वजीर' के लिए रिकॉर्ड किए गए इस गाने के बोल हैं 'अंतरंगी यारी' है.
अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर की आवाज में रिकॉर्ड किया गया यह गाना फिल्म के आखिरी में प्ले किया जाएगा.
इस गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान इस सॉन्ग के प्रमोशन के लिए इस मौके पर कई मजेदार तस्वीरें क्लिक की गई हैं. तस्वीरों में दोनों स्टार्स गाने को
खूब एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों में अमिताभ जहां अपने सुर छेड़ते दिख रहे हैं वहीं फरहान अख्तर अपने गिटार और शानदार आवाज के जरिए गाने को और शानदार बनाने की
कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
इस गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान फिल्म 'वजीर' के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा भी मौजूद थे.
विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित फिल्म 'वजीर' का निर्देशन बिजय नाम्बियार ने किया है.
फरहान अख्तर ने भी इस शानदार रिकॉर्डिंग की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं और इसे एक शानदार पल बताया है.
फिल्म 'वजीर' में अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर के अलावा जॉन अब्राहम, नील नितिन मुकेश और अदिति राव हैदरी भी अहम भूमिका में नजर
आएंगी.