scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

एक बार फिर अजमेर शरीफ पहुंचीं कटरीना कैफ

एक बार फिर अजमेर शरीफ पहुंचीं कटरीना कैफ
  • 1/5
कटरीना कैफ अपनी 12 फरवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म 'फितूर' की सफलता की मन्नत के लिए अजमेर शरीफ की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह में पहुंची और चादर चढ़ाई. इस मौके पर कटरीना सफेद रंग की कमीज सलवार में नजर आईं. यह पहली बार नहीं है जब कटरीना अपनी किसी फिल्म की सफलता के लिए इस दरगाह में पहुंची. इससे पहले भी कटरीना अपनी कई फिल्मों की सफलता के लिए इस दरगाह आती रही हैं. आइए तस्वीरों में देखें कब कब कटरीना अजमेर शरीफ के दर पर आईं.
एक बार फिर अजमेर शरीफ पहुंचीं कटरीना कैफ
  • 2/5
कटरीना अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में सबसे पहले तब आईं थी जब साल 2006 में वह फिल्म 'नमस्ते लंदन' की शूटिंग कर रहीं थी. कटरीना कैफ इस दौरान दरगाह में स्कर्ट पहने पहुंची थीं जिसकी श्राइन कमेटी ने दरगाह के नियमों का उलंघन करने पर जमकर निंदा की. यह वाक्या एक विवाद भी बना, श्राइन कमेटी ने इसके लिए कटरीना कैफ को इस तरह दरगाह में नी लेंथ स्कर्ट पहनकर आने के लिए नोटिस भी भेजा था.
एक बार फिर अजमेर शरीफ पहुंचीं कटरीना कैफ
  • 3/5
साल 2012 में भी कटरीना कैफ अजमेर शरीफ दरगाह में फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुलहन' की सफलता की मनोकामना के लिए पहुंची.
Advertisement
एक बार फिर अजमेर शरीफ पहुंचीं कटरीना कैफ
  • 4/5
दरगाह में स्कर्ट पहनकर आने के विवाद के बाद कटरीना ने इस बात का पूरा ध्यान रखा की वह दरगाह की नियमों का पालन करें. इसलिए साल 2007 से कटरीना दरगाह में हमेशा सलवार कमीज में ही नजर आईं. कटरीना अपनी फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'सिंह इज ब्लिंग' और 'न्यूयॉर्क' फिल्म के लिए भी दरगाह पहुंची. यह तस्वीर कटरीना की फिल्म 'न्यूयॉर्क' की रिलीज से पहले की है जब वह दरगाह इस फिल्म के लिए मन्नत मांगने पहुंची थीं.
एक बार फिर अजमेर शरीफ पहुंचीं कटरीना कैफ
  • 5/5
साल 2015 में फिल्म 'फैंटम' के लिए भी कटरीना दरगाह पहुंची थीं .
Advertisement
Advertisement