scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

जब कटरीना को आदित्य ने दिल्ली में करवाई शॉपिंग...

जब कटरीना को आदित्य ने दिल्ली में करवाई शॉपिंग...
  • 1/5
फिल्म 'फितूर' के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे कटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए दिल्ली में स्ट्रीट शॉपिंग करने का लुत्फ उठाया. आदि‍त्य अपने व्यस्त शड्यूल से ब्रेक लेकर कटरीना को साथ लेकर शॉपिंग के लिए निकल गए.
जब कटरीना को आदित्य ने दिल्ली में करवाई शॉपिंग...
  • 2/5
आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ ने दिल्ली के जनपथ में स्ट्रीट शॉपिंग कर लोगों को चौंका दिया.
जब कटरीना को आदित्य ने दिल्ली में करवाई शॉपिंग...
  • 3/5
स्ट्रीट शॉपिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के लिए गिफ्ट सिलेक्ट करते हुए नजर आए. कटरीना आदित्य पहली बार फिल्म 'फितूर' में रोमांस करते नजर आएंगे. यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.ै
Advertisement
जब कटरीना को आदित्य ने दिल्ली में करवाई शॉपिंग...
  • 4/5
कटरीना ने इस स्ट्रीट शॉपिंग से आदित्य के लिए एक स्टॉल गिफ्ट किया.
जब कटरीना को आदित्य ने दिल्ली में करवाई शॉपिंग...
  • 5/5
आदित्य रॉय कपूर ने भी कटरीना को इस शॉपिंग से झुमके गिफ्ट किए.
Advertisement
Advertisement