scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें

तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 1/36
अन्ना हज़ारे की टीम में टकराव के आसार एक बार फिर नज़र आ रहे हैं. हवाई किराया वाले विवाद को लेकर किरण बेदी ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर हैरानी जताई है. किरण बेदी ने कहा है कि केजरीवाल ने अगर पूरा मामला समझा होता, तो वे ऐसा जवाब नहीं देते.

तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 2/36
भंवरी देवी सेक्स स्कैंडल में फंसे राजस्थान के पूर्व मंत्री महीपाल मदेरणा के समर्थन में अब उनकी बीवी लीला मदेरणा सामने आई है. लीला मदेरणा ने कहा है कि उनके पति महिपाल मदेरणा निर्दोष हैं. उन्‍होंने कहा कि भंवरी देवी के मामले में उनके पति को कांग्रेस जबरन फंसा रही है.

तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 3/36
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में लोकायुक्त बिल पर उठ रहे सवालो का करारा जवाब दिया है. नीतीश का कहना है कि बिहार में मजबूत और सक्षम लोकायुक्त का कानून बनेगा जिसके दायरे में मुख्यमंत्री से लेकर कर्मचारी तक शामिल होंगे.

Advertisement
तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 4/36
अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास फायरिंग हुई, जिसके बाद वॉशिंगटन डीसी की सड़कों को बंद कर दिया गया है. व्हाइट हाउस अमेरिका के राष्ट्रपति का निवास स्थल है. वारदात को अंजाम देने वाला संदिग्ध एक हॉन्डा गाड़ी से आया था, जो कि गोलियां चलाने के बाद उसे वहीं पर छोड़कर चला गया. इस गाड़ी से एक एके-47 भी बरामद किया गया है.
तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 5/36
स्‍वामी अग्निवेश ने कहा है कि वे अन्‍ना हजारे के पैर पकड़कर उनसे माफी मांगेंगे. कभी टीम अन्‍ना के सदस्‍य रहे स्‍वामी अग्निवेश पर विश्‍वासघात का आरोप लगा था और उन्‍हें टीम अन्‍ना से दरकिनार कर दिया गया था. स्‍वामी अग्निवेश बिग बॉस के घर में अमन-शांति कायम करने गए थे. बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद अग्निवेश ने कहा कि वे अन्‍ना के पास जाएंगे और पैर छूकर माफी मांगेंगे.
तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 6/36
वित्तीय संकट के दौर से गुजर रही किंगफिशर एयरलाईन्स ने राहत के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है. कंपनी ने लगातार पांचवें दिन उड़ानों को रद्द करना जारी रखा और इसका शेयर 19 फीसद गिरकर अब तक के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया लेकिन बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ. सूत्रों ने बताया कि संकट की गंभीरता इस बात से स्पष्ट होती है कि किंगफिशर के मालिक विजय माल्या ने वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और नागर विमानन मंत्री वायलार रवि से अपील की है कि कम ब्याज दरों पर बैंकों के जरिए मदद की जाए.
तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 7/36

2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में आज दिल्ली की विशेष अदालत में ट्रायल शुरू हो गया. कोर्ट ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा की अर्जी को नामंजूर करते हुए उन्हें सुनवाई में शामिल होने को कहा है. राजा ने अदालत से सुनवाई में शामिल नहीं होने की मांग की थी.
तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 8/36
रेलवे के तत्काल टिकट अब दो दिन पहले नहीं बल्कि एक ही दिन पहले तक बुक कराये जा सकेंगे. रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि तत्काल टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. त्रिवेदी ने कहा कि तत्काल टिकट ट्रेन के शुरूआती स्टेशन से यात्रा के एक दिन पहले तक ही कराये जा सकेंगे. इसमें यात्रा का दिन शामिल नहीं होगा. कंफर्म तत्काल टिकट पर कोई धन वापसी नहीं होगी लेकिन ट्रेन रदद होने या विलंब से चलने की स्थिति में धन वापस किया जाएगा.

तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 9/36
सीबीआई जिस फुर्ती से भंवरी प्रकरण की जांच कर रही है उससे लगता है कि आने वाले कुछ दिनों में ही इस केस का खुलासा हो सकता है. इस मामले में अभी तक मुख्‍य आरोपी बनाए गए पूर्व जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा से सीबीआई ने लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ की. इस दौरान सीबीआई ने मदेरणा को वह सेक्‍स सीडी भी दिखाई जिसमें वे भंवरी देवी संग आपत्तिजनक स्थिति में थे.
Advertisement
तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 10/36
सीबीआई ने अभी तक इस मामले में मलखान सिंह विश्‍नोई और उनकी बहन इन्‍द्रा विश्‍नोई से भी पूछताछ की है. इस पूरी पूछताछ में भी इशारा महिपाल मदेरणा की सेक्‍स सीडी की तरफ ही जाता है.
तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 11/36

ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की दूसरी पारी में केवल 47 रन बनाकर आउट हो गयी जो पिछले 110 साल में उसका सबसे न्यूनतम स्कोर है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के नौ विकेट तो केवल 21 रन पर गिर गये थे और उस पर टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर पर आउट होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन पीटर सिडल (12) और नाथन लियोन (14) ने आखिरी विकेट के लिये 26 रन जोड़कर यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपनी टीम के नाम नहीं जुड़ने दिया.
इसके बाद साउथ अफ्रीका ने कप्तान ग्रीम स्मिथ और हाशिम अमला की शतकीय पारियों से ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में आठ विकेट से आसानी से हरा दिया.
 
तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 12/36

बीजेपी ने मालदीव में दिए गए भारत-पाक संयुक्‍त बयान पर एतराज जताया है. बीजेपी नेता यशवंत सिन्‍हा ने कहा कि मनमोहन सिंह द्वारा यूसुफ रजा गिलानी को शांतिदूत करार दिया जाना सरासर गलत है.

तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 13/36
अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम अब भारत आना चाह रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक काफी कमजोर हो चुका दाऊद भारत में ही दफन होने की तमन्‍ना रखता है. दाऊद इब्राहिम को 2 बार दिल के दौरे पड़ चुके हैं. इस वजह से वह काफी कमजोर हो चुका है.
तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 14/36
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के गुरूद्वारों में आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे जहां उत्साह और परंपरागत तरीके से गुरू नानक जयंती मनाई गई. कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं ने गुरूद्वारों के सरोवरों में पवित्र स्नान किया और फिर गुरूग्रंथ साहिब को मत्था टेका. अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर गुरूद्वारे को खूब सजाया गया.

तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 15/36
सार्क सम्मेलन में अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि गैर शुल्क बाधाएं एक बड़ी चिंता का विषय हैं. भारत दक्षिण एशिया में व्यापार की मुक्त और संतुलित वृद्धि को लेकर प्रतिबद्ध है. उनके भाषण को वहां उपस्थित विभिन्न देशों के नेताओं ने काफी गंभीरता से सुना. सिंह ने कहा कि दक्षेस अर्थव्यवस्थाओं का एकीकरण तेज और आरामदायक रफ्तार से होना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के भूगोल और अर्थव्यवस्था और बाजार के आकार के हिसाब से प्रवाह को लेकर भारत की विशेष जिम्मेदारियां हैं.
Advertisement
तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 16/36

चयन समिति के अध्यक्ष के श्रीकांत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के लिये युवाओं विशेषकर आर अश्विन और प्रज्ञान ओझा की तारीफ की और कहा कि उन्हें टीम में बरकरार रखना उनके प्रदर्शन का तोहफा है. चयनकर्ताओं ने 14 नवंबर से कोलकाता में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट की टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, जिसमें अश्विन और ओझा शामिल हैं जबकि सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह को खराब फार्म के लिये जगह नहीं दी गयी है.
तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 17/36
'बिग बॉस' के घर में एंट्री लेने से ठीक पहले एंट्री से स्‍वामी अग्निवेश ने जो कहा, उसकी गूंज दिल्ली तक सुनायी पड़ी. अग्निवेश ने कहा है कि ‘बिग बॉस’ के घर में मौजूद लोग संसद सदस्यों जितने खराब नहीं हैं, जो हमेशा कड़वा बोलते हैं, एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकते हैं और हंगामा करते हैं.

तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 18/36
सचिन तेंदुलकर केवल 24 रन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100वां शतक बनाने से चूक गये, लेकिन उनकी रोमांचक अर्धशतकीय पारी से भारत ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को चौथे दिन ही पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी.
तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 19/36
महान गायक और सांस्कृतिक स्तंभ भूपेन हजारिका को असम समेत पूरे देश ने राजकीय सम्मान और अश्रुपूरित आंखों से अंतिम विदाई दी.गुवाहाटी विश्वविद्यालय परिसर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किए गए हजारिका के अंतिम संस्कार में अपार जनसमूह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. हजारिका का लंबी बीमारी के बाद 85 वर्ष की आयु में गत पांच नवंबर को निधन हो गया था. असम पुलिस ने इस महान संगीतकार और फिल्म निर्माता को 21 तोपों की सलामी दी.
तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 20/36
चीन की यात्रा पर आए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीनी कंपनियों से गुजरात में निवेश करने का आह्वान किया और कहा कि भारत के औद्योगिक विकास के इंजन गुजरात में पूंजी लगाने वाले विदेशी निवेशकों खूब फायदा मिल रहा है.

तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 21/36
घटते अविश्वास की पृष्ठभूमि में भारत और पाकिस्तान ने वषरें तक द्विपक्षीय संबंधों को चोट पहुंचाने वाले आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा की तथा भारत ने पाकिस्तान से आतंकवादियों को अपनी सरजमीं का इस्तेमाल नहीं करने देने और मुम्बई हमले (26/11) की त्वरित सुनवाई की अपील की. विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने गान में अपनी पाकिस्तानी समकक्ष हीना रब्बानी खार से करीब आधे घंटे तक भेंट की.

Advertisement
तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 22/36
शादी विवाह के सीजन की मांग और वित्तीय संकट गहराने के साथ सोना स्टैंडर्ड आज 29,000 रुपये का स्तर पार कर 29,140 रुपये प्रति दस ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया. वहीं चांदी सिक्का में भी जोरदार तेजी देखने को मिली और यह 68,000 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया.
तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 23/36
भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कांग्रेस के ‘ईमानदार’ सदस्यों से कहा है कि वे विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने में वैसा ही साहस दिखाएं, जैसा वी पी सिंह ने बोफोर्स मामले में दिखाया था.अपनी यात्रा के 29वें दिन उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं चाहता हूं कि ईमानदार सदस्य वैसा ही साहस दिखाएं, जैसा विश्वनाथ प्रताप सिंह ने राजीव गांधी के समय में बोफोर्स पर दिखाया था.
तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 24/36
सीबीआई की एक विशेष अदालत ने जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी की एक याचिका पर सुनवाई टाल दी. स्‍वामी ने याचिका में केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम को 2जी मामले में सहआरोपी बनाने की मांग की है लेकिन न्यायालय ने सीबीआई से कहा कि वह शिकायतकर्ता को चिदम्बरम और 2जी मामले में आरोपी पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री ए. राजा के बीच हुई बातचीत से सम्बंधित एक फाइल सुलभ कराए.

तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 25/36
बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है है वह राज्य के बंटवारे के लिए तैयार है. वैसे उन्होंने इसका स्वरूप कोई नहीं बताया है.
तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 26/36

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें राज्य से बाहर रखने की साजिश रची जा रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के विभाजन के लिए आगामी सत्र में मुख्यमंत्री मायावती को प्रस्ताव लाना चाहिए.

तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 27/36
अपने रुख में आखिरकार नरमी लाते हुए संप्रग के अहम घटक दल तृणमूल कांग्रेस ने पेट्रोल की कीमतों में हुई हालिया विवादास्पद बढ़ोत्तरी को स्वीकार कर लिया लेकिन आगाह किया कि अगर इस तरह की एक और बार वृद्धि होती है तो वह सरकार से बाहर आ जायेगी.

Advertisement
तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 28/36
गंगा नदी के किनारे ‘हर की पौड़ी’ पर एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में 16 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 14 महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. यह घटना चांदीद्वीप घाट पर आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा के जन्म शताब्दी के समारोह के दौरान हुई. लोगों ने ‘यज्ञशाला’ में घुसने का प्रयास किया, जिसके बाद हुए इस हादसे में कम से कम 32 लोग घायल हो गए. आचार्य शर्मा शांतिकुंज आश्रम और ‘अखिल विश्व गायत्री परिवार’ के संस्थापक हैं, जिनके बहुत से अनुयायी हैं.
तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 29/36
महाशतक की दहलीज पर खड़े सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में चल रहे पहले टेस्ट क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे करके नया मुकाम हासिल किया. उन्होंने कोटला टेस्ट में 28वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की.

तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 30/36
अपने व्यस्त राजनीतिक कार्यक्रमों में से समय निकालकर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने हिंदी फिल्म ‘मिले ना मिले हम’ देखी जिससे राज्यसभा सदस्य रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत कर रहे हैं.

तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 31/36
पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ दरार की खबरों को खारिज करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया पर सत्ताधारी कांग्रेस के हाथों में खेलने और खबरों को सनसनीखेज बनाने का आरोप लगाया.

तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 32/36
आतंकवादियों के निशाने पर इस वक्त 36 वीवीआईपी हैं. लश्कर और जैश ने इनकी लिस्ट तैयार कर ली है. इन 36 वीवीआईपी लोगों की लिस्ट में बड़े नेता और फिल्मस्टार भी शामिल हैं.
तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 33/36
अन्ना हजारे का कहना है कि वह अपनी कोर कमेटी के पुनर्गठन की योजना बना रहे हैं ताकि इसमें धार्मिक अल्पसंख्यकों, आदिवासियों, दलितों और युवाओं की भागीदारी से भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान को और मजबूत किया जा सके.
Advertisement
तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 34/36
कौन बनेगा करोड़पति में 5 करोड़ जीतने वाले बिहार के सुशील कुमार को बनाया जाएगा मनरेगा का ब्रॉड एम्‍बेस्‍डर.
तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 35/36
दिल्ली गोल्फ क्लब की सौवीं सालगिरह के मौके पर राजधानी में एक अलग तरह का फैशन शो हुआ. इस फैशन शो में मॉडल्स की जगह रैंप पर दिखे गोल्फ क्लब के सदस्य और खिलाड़ी.
तस्‍वीरों में देखें बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें
  • 36/36
कथा वाचक आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं के ऊपर कौन से मंत्री इतने मेहरबान हो गए कि नियम-क़ानून की भी परवाह नहीं की. नारायण साईं लालबत्ती वाली गाड़ी का इस्तेमाल करते हुए पाए गए तो पता चला गाड़ी उनकी नहीं, किसी मंत्री की है. वो मंत्री कौन हैं इस सवाल पर नारायण साईँ चुप्पी साध ली.
Advertisement
Advertisement