गुवाहाटी के बीचोंबीच गणेशगुड़ी इलाके में संदिग्ध उल्फा उग्रवादियों ने ग्रेनेड फेंके जिसमें कम से कम दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
गुवाहाटी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपूर्व जीवन बरुआ ने कहा कि विस्फोट के मामले में दो उल्फा उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
घायलों को गुवाहाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शहर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.
पुलिस ने कहा कि उल्फा के वार्ता विरोधी गुट से ताल्लुक रखने वाले संदिग्ध उग्रवादियों ने यहां जू रोड इलाके में एक वाहन पर ग्रेनेड फेंके.
जांच एजेंसियां इस पूरे मामले में जांच में जुट गई हैं. ब्लास्ट के बाद लोग भी भारी संख्या में वहां जुट गए.
गोवाहटी अस्पताल में अपने इलाज के बाद आराम करता ब्लास्ट में घायल हुआ व्यक्ति.
इस ब्लास्ट में हालांकि बहुत ज्यादा क्षति नहीं पहुंची लेकिन इस घटना ने शहर की पुलिस को चौकन्ना कर दिया.
ब्लास्ट में घायल हुए लोगों के परिजन यही दुआ कर रहे हैं कि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.
ब्लास्ट में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए. घायलों को गोवाहटी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गोवाहटी के गणेशगुडी इलाके में हुए ब्लास्ट के बाद जांच में जुटे पुलिसकर्मी.