सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण से कुछ लोगों ने उनके सुप्रीम कोर्ट स्थित चेंबर में घुसकर मारपीट की है.
मारपीट करने वालों में से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 2 लोग फरार हो गए.
इसके बाद प्रशांत भूषण को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है.
गिरफ्तार युवक का नाम इंद्र वर्मा बताया रहा है, जो पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई का रहने वाला है.
गिरफ्तार युवक का नाम इंद्र वर्मा है. वो दिल्ली के नांगलोई का रहने वाला है. वो खुद को श्री राम सेना की दिल्ली इकाई का अध्यक्ष बता रहा है.
हमला करने वाले तीन युवकों में दो मौके से फरार हो गए जबकि एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मशहूर वकील और सिविल सोसाइटी के सदस्य प्रशांत भूषण के साथ तीन युवकों ने जमकर मारपीट की. 20 से तीस साल की उम्र के तीनों युवक सुप्रीम कोर्ट में प्रशांत भूषण के चैंबर में घुस गए और उनकी पिटाई कर दी.
गृह मंत्री पी चिदंबरम ने इस घटना की निंदा की है वहीं किरण बेदी ने कहा कि यह घटना गलत है.
इस घटना के बाद भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्विटर पर लिखा है कि लोकतंत्र में असहमति करने का हक किसी को भी है और मारपीट करना जायज नहीं है.
बताया जा रहा है कश्मीर में दिए बयान के बाद वहां का एक समूह इससे नाराज चल रहा था.
इसके बाद भी अगर वो साथ नहीं आना चाहते हैं तो कश्मीर में जनमत संग्रह हो सके तो ज्यादा अच्छा है और अगर कश्मीर के लोग अलग होना चाहते हैं तो अलग होने देना चाहिए.
हमें कोशिश करनी चाहिए कि वहां के लोग हमारे साथ आ पाएं.
वहां के लोगों को जीने का हक मिलना चाहिए. सेना और आर्मड फोर्सेस को कम करना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि प्रशांत भूषण ने 24 सितंबर को वाराणसी में संवाददाताओं को कहा था कि कश्मीर में स्थिति को सामान्य बनाया जाना चाहिए.
बताया जा रहा कि यह यह युवक श्रीराम सेना के दिल्ली का अध्यक्ष है. दूसरे आरोपी का नाम विष्णु शर्मा है.