सुभाष चंद्र बोस आदर्शवाद और वीरता के उदाहरण हैं. इस वीर स्वतंत्रता सेनानी का सोमवार को 115 वां जन्मदिन मनाया गया.
उत्तराखंड में देहरादून के करीब विकास नगर में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर जूता फेंकने की कोशिश की गई. राहुल उस वक्त मंच पर भाषण दे रहे थे. बाद में सुरक्षा कर्मी युवक को वहां से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए ले गए.
टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल के निशाने पर आए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि केजरीवाल अपने बयान पर खेद जताए, नहीं तो वह उन पर मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. केजरीवाल ने शनिवार को हरिद्वार में कहा था कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री निशंक की सरकार में कुंभ के दौरान घोटाला हुआ.
महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने 13 जुलाई 2011 के तिहरे मुंबई बम विस्फोट मामले को सुलझाने का दावा किया है. एटीएस चीफ राकेश मारिया ने बताया कि इस धमाके के सिलसिले में इंडियन मुजाहिउद्दीन के कातिल सिद्दिकी से मिली जानकारी के आधार पर नकी अहमद और नदीम अख्तर को गिरफ्तार किया गया है.
जयपुर साहित्य उत्सव में अपनी वीडियो वार्ता रद्द किए जाने को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताते हुए विवादास्पद लेखक सलमान रुश्दी ने मंगलवार को कहा कि मुस्लिम समूहों ने हिंसा की चेतावनी देकर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला दबाया है. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर रुश्दी ने कहा, 'वीडियो वार्ता का रद्द होना दुर्भाग्यपूर्ण है.
जयपुर साहित्य महोत्सव में रुश्दी पर बवाल के बीच बोलीं दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित. उन्होंने कहा कि जाने-माने लेखक हैं रुश्दी और उनका राजधानी में स्वागत है.
कश्मीर के कुपवाड़ा में जबरदस्त हिमस्खलन, फरकियां गली में बर्फ के नीचे दबे सेना के दो और बीएसएफ के 2 जवान, एक की मौत. बर्फ से ढकी सड़क को साफ करने में जुटे थे जवान, पिछले कई दिनों से कुपवाड़ा में हो रही है जोरदार बर्फबारी.
बीएमसी चुनाव से पहले राज ठाकरे ने चला आतंकवाद का दांव, देश में आतंक के लिए यूपी-बिहार को ठहराया जिम्मेदार. मुंबई में राज ठाकरे ने कहा कि यूपी और बिहार से आ रहे हैं आतंकी, महाराष्ट्र पुलिस को दोष देना गलत.
यूनिक आईडेंटिफिकेश कार्ड यानि आधार कार्ड जारी करने का काम देश में जोरों शोरों से चल रहा है. अब तक करीब 12 करोड़ लोगों को यूआईडी नंबर जारी भी किया जा चुके हैं. लेकिन इससे पहले कि यूपीए सरकार की सबसे चहेती और सुपर एडवांस्ड योजना परवान चढ़ पाती इसको लेकर गंभीर सवाल खड़े होने शुरू हो गये हैं.
तिरसठवें गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील का देश को संबोधन. भाषण में दिखा अन्ना का असर. राष्ट्रपति ने सिविल सोसाइटी का नाम लिए बगैर चेताया कि सुधारों को लेकर रहें सतर्क.
महाराष्ट्र के पुणे में एक भयानक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग जख्मी हो गए. पुणे में एक बस ड्राइवर ने करीब 40 गाडि़यों को टक्कर मार दी, जिससे बेहद गंभीर हादसा हुआ.
रामदेव ने अप्रत्यक्ष रूप से केंद्र सरकार और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया है. बाबा रामदेव ने कहा कि वे किसी खास राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उन्होंने सवाल किया कि कालेधन के खिलाफ बोलना एक ही पार्टी को बुरा क्यों लगता है?
बुधवार को उन नामों की घोषणा कर दी गई जिन्हें मिला है अपने अपने क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए ये खास इनाम. बॉलीवुड में इस सम्मान को हासिल करनेवालों में वाले कलाकारों की लंबी सूची है. भूपेन हजारिका को पद्मविभूषण, धर्मेंद्र, शबाना आजमी को पद्मभूषण.
इस बार भी किसी को नहीं मिलेगा भारत रत्न सम्मान, 2008 में भीमसेन जोशी बने थे भारत रत्न. भारत रत्न के लिए खेल मंत्रालय ने नहीं भेजा सचिन का नाम, ध्यानचंद और तेनजिंग नोर्गे को अवार्ड देने का प्रस्ताव. सचिन के लिए तीन संगठनों ने भारत रत्न के लिए भेजा नाम, बीसीसीआई, मुंबई क्रिकेट एसोशिएशन औऱ महाराष्ट्र सरकार ने की सिफारिश.
राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह राजपथ पर आयोजित हुआ, जहां राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.
इंस्पेक्टर अनिल कुमार की अगुवाई में 154 चालक 30 मोटरसाइकिल पर सवार होकर बॉर्डरमैन सैल्यूट, साइड राइडिंग, योग, जांबाज-1, लैडर डबल, हारमनी, पिरामिड, पैरेलल बार, गुलदस्ता और फ्लैग मार्च का प्रदर्शन किया गया.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष, जी. माधवन नायर ने चार अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को किसी सरकारी पद से प्रतिबंधित करने के सरकार के कदम को बुधवार को अनुचित बताया और कहा कि इसरो गलत लोगों के हाथों में चला गया है.
बीजेपी को फिर आई राम की याद. यूपी चुनावों के मद्देनजर पार्टी का घोषणा पत्र जारी. पार्टी नेताओं ने राम मंदिर के लिए हर मुश्किल खत्म करने का वादा किया. घोषणा पत्र में किसानों के लिए योजनाओं का वादा, एक फीसदी ब्याज पर मिलेगा ऋण, खेती के लिए मिलेगी मुफ्त बिजली. बीजेपी का वादा 12 वीं के गरीब छात्रों को मुफ्त कंप्यूटर, किताब और यूनिफॉर्म.
पिटाई से लगातार अचेत दो साल की बच्ची की हालत शुक्रवार को भी नाजुक बनी हुई है. इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती इस बच्ची की मदद की पेशकश की है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर विश्वभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई बॉलीवुड की बहु प्रतिक्षित फिल्म ‘अग्निपथ’ ने पहले ही दिन 25 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया है जिससे इसके अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बेहद उत्साहित हैं. ऋतिक रोशन ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे चाहने वालों आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद. अग्निपथ ने पहले ही दिन 25 करोड़ का कारोबार किया है.’
राहुल द्रविड़ जल्द कर सकते हैं संन्यास का एलान, ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप शो का असर. पीटीआई सूत्रों के मुताबिक द्रविड़ ने साथियों को दिया था संन्य़ास का संकेत, ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट में सिर्फ 194 रन बना पाए द्रविड़.
टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट भी 298 रन से हार गई. लगातार चार हार के साथ टीम इंडिया ने सीरीज भी 0-4 से गंवा दी.
अनुभवी स्टार लिएंडर पेस राडेक स्टेपानेक के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट की पुरूष युगल खिताब जीतकर कैरियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने वाले पहले भारतीय बन गये. पेस-स्टेपानेक ने खतरनाक शीर्ष वरीय बाब और माइक ब्रायन बंधुओं को सीधे सेटों में परास्त किया.
बेलारूस की तीसरी वरीय विक्टोरिया अजारेंका ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में मारिया शारापोवा को सीधे सेटों में हराकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता जिससे वह दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी भी बन गयी.
बीजेपी ने चुनाव आते ही रामराग छेड़ा तो समाजवादी पार्टी को मौका मिल गया. मुस्लिम वोट को एकजुट करने की कोशिशों में लगे मुलायम सिंह को मिल गया शाही इमाम का साथ. फिर तो सुर में सुर मिल गए. इधर शाही इमाम और उधर आजम खान ने बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस पर भी खूब हमला बोला.
मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को हुए मतदान में शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 82 फीसदी मतदान होने की खबर है. मतदान अपराह्न् तीन बजे समाप्त हो गया.