एक लाख छियत्तर हजार करोड़ के टूजी घोटाले में आज आरोप तय हो गए हैं. सीबीआई ने पूर्व संचार मंत्री ए राजा को मुख्य आरोपी बना कुल चौदह लोगों के खिलाफ अदालत में मामला रखा. अदालत ने सुनवाई के बाद चौदह लोगों पर ऐसे आरोप तय पाए हैं जो अगर साबित हो गए तो दोषियों को पांच साल से उम्रकैद तक हो सकती है.
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा है कि अमेरिका और भारत सहित अगर कोई भी देश पाकिस्तान पर हमला करता है, तो उस सूरत में उनका देश पाकिस्तान के साथ खड़ा होगा.
महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में बच्चियों का नाम ‘नकुशा’ (अवांछित) रखने की प्रथा को खत्म करने के अभियान के तहत प्रशासन की ओर से सतारा जिले में आज कम से कम 280 लड़कियों का नाम बदला गया.
जोधपुर की एक अदालत ने जलीवाड़ा गांव के एक उप केंद्र में नियुक्त नर्स भंवरी देवी के लापता होने के मामले में आज अदालत में आत्मसमर्पण करने वाले मुख्य अभियुक्त शहाबुद्दीन को पूछताछ के लिए 24 अक्तूबर तक केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया गया है.
श्रीनगर में आज अचानक हुई बारिश के कारण वहां सैलानियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा.
दिल्ली हाईकोर्ट ब्लास्ट की जांच के सिलसिले में एनआईए ने हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े तीन आतंकियों की तस्वीर जारी की है. इन तीनों में से प्रत्येक पर 10 लाख रुपये का ईनाम रखा गया है.
रक्षा मंत्रालय और सेना ने कहा है कि विवादित सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून को जम्मू-कश्मीर से हटाने के लिए बातचीत जारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि ऐसा कदम जल्द ही उठाया जाने वाला है.
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामा रमन ने कहा, ‘‘हम इलाहबाद उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं. तीन गांवों की करीब 195 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण को रद्द कर दिया गया है. इसमें से दो गांव ग्रेटर नोएडा तथा एक नोएडा में पड़ता है, लेकिन वहां कोई विकास नहीं हुआ है.’
गद्दाफी की तानाशाही के खिलाफ आठ महीने से जंग लड़ रहे विद्रोहियों ने गद्दाफी के ठिकाने पर धावा बोला था. अल जजीरा के मुताबिक इसी गोलीबारी में गद्दाफी मारा गया.
पूर्व साथी किरण बेदी पर हमला करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने पूर्व आईपीएस अधिकारी के खिलाफ उन आरोपों की सीबीआई जांच कराने की मांग की जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अपने एनजीओ के लिए धन हासिल करने के लिए अपने वीरता पुरस्कार का दुरुपयोग किया और उनसे तब तक भ्रष्टाचार पर व्याख्यान देना बंद करने को कहा जब तक वह दोषमुक्त नहीं हो जातीं.
रांची में सीआरपीएफ के जवान उस स्थान का निरीक्षण कर रहे हैं, जहां माओवादियों ने विस्फोट को अंजाम दिया था.
फिल्म अभिनेत्री ईशा देओल ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दिन हसन चिश्ती की मजार पर गुरुवार को जियारत कर चादर चढाई. ईशा देओल ने अपनी नयी फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा’ की कामयाबी के लिए सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दिन हसन चिश्ती की मजार पर जियारत की और चादर चढ़ाकर दुआ मांगी.
बहुप्रतीक्षित ‘नम्मा मेट्रो’ सेवा वाणिज्यिक परिचालन के लिए तैयार है और गुरुवार को इसका उद्घाटन होगा. इससे सूचना प्राद्योगिकी के केंद्र बन चुके बैंगलोर शहर में यातायात की भीड़-भाड़ कम होगी. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमल नाथ और रेल मंत्री दीनेश त्रिवेदी कर्नाटक के मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा की मौजूदगी में मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाएंगे.
रांची के पास नक्सली विरोधी अभियान में लगा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे इसमें सवार दो पायलटों और एक तकनीकी अधिकारी की मौत हो गई. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आधुनिक हल्का हेलीकाप्टर (एएलएच) ध्रुव रांची से चाईबासा जा रहा था तभी रास्ते में इसके इंजन में आग लग गई और यह खूंटी के जंगलों में दुर्घटना का शिकार हो गया. उन्होंने कहा कि हेलीकाप्टर में सवार कैप्टन थामस, कैप्टन एसपी सिंह ओर तकनीकी अधिकारी मनोज कुमार सवाईं की इस दुर्घटना में मौत हो गई.
शाहरुख खान रिलीज को तैयार अपनी ताजातरीन फिल्म रा.वन के प्रचार के लिए तूफानी विपणन रणनीति अपना रहे हैं. इसी सिलसिले में दिल्ली आए शाहरुख ने मेट्रो में भी सफर का आनंद उठाया. 25 ब्रांडों के साथ गठजोड़ करने के अलावा अपनी फिल्म के लिए वह हरसंभव मंच का उपयोग कर रहे हैं.
शिवसेना के कार्यक्रम में आइटम सॉन्ग में लगे ठुमके. दरअसल सोमवार को पार्टी की युवा इकाई युवा सेना को एक साल हुआ था. और मुंबई में इसके लिए एक कार्यक्रम का आय़ोजन किया गया था. इस मौके पर युवा सेना के अध्यक्ष और बाल ठाकरे के पोते आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे.
अपनी जनचेतना यात्रा के आठवें दिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने संघ मुख्यालय शहर नागपुर में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोई भी पार्टी पूरी तरीके से भ्रष्टाचार से नहीं लड़ सकती.
हिसार लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जमानत जब्त होते ही योग गुरु बाबा रामदेव मीडिया से मुखातिब हुए. बाबा रामदेव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हिसार के नतीजे परिवर्तन के संकेत हैं. हिसार का असर यूपी, पंजाब और उत्तराखंड में भी दिखेगा. कांग्रेस की हार तो तय थी. जीत या हार का श्रेय नहीं ले रहे हैं, लेकिन हमारे एक हजार कार्यकर्ता हिसार में काम कर रहे थे. हिसार में कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा दी.
हरियाणा जनहित कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आईएनएलडी के अजय चौटाला को छह हज़ार वोटों से हरा दिया है. हिसार में 13 अक्टूबर को उप चुनाव हुए थे. इस उपचुनाव के नतीजे से साफ हो गया है कि अन्ना की अपील का असर सिर्फ आंदोलन में ही नहीं होता बल्कि उनका जादू चुनावों पर भी चलता है.
कोर्ट ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को तगड़ा झटका दिया है. गुजरात दंगों में मोदी के खिलाफ आवाज उठाने वाले संजीव भट्ट को जमानत मिल गई है. 18 दिन बाद साबरमती जेल से निकलकर संजीव भट्ट ने कहा कि सरकार अपना काम रही है और वो अपना.
पाकिस्तान के सेनाअध्यक्ष जनरल कयानी ने अमेरिका की धौंस को दरकिनार करते हुए कहा कि पाकिस्तान पर हमला करने से पहले अमेरिका 100 बार सोचे.
लीबिया के अपदस्थ नेता मुअम्मर गद्दाफी की मौत से जुड़ी परिस्थितियों की जांच और उनके दफन का स्थल तय किये जाने तक के लिए उनका अंतिम संस्कार फिलहाल टाल दिया गया है. संयुक्त राष्ट्र ने उनकी मौत की जांच की मांग की है.