scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें | ब्लास्ट के संदिग्ध

हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 1/63
हैदराबाद ब्लास्ट में अब तक का सबसे बड़ा सुराग हाथ लगा है. ब्लास्ट का एक वीडियो मिला है. एक शख्स ने धमाके के वक्त मोबाइल से वीडियो बना लिया था और अब वो वीडियो सामने आया है. मोबाइल से वीडियो बनाने वाले ने दावा किया है कि वीडियो हैदराबाद ब्लास्ट का ही है.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 2/63
सिलसिलेवार धमाकों से हैदराबाद दहल उठा. दो धमाकों में 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. करीब 60 लोग घायल है. धमाके हैदराबाद के दिलसुखनगर में दो थियेटर के पास हुए.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 3/63
गृह मंत्रालय के मुताबिक आँध्र पद्रेश सरकार को मंगलवार को ही खुफिया जानकारी के आधार पर अलर्ट रहने को कहा गया था.
Advertisement
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 4/63
बताया जा रहा है कि रियाज भटकल ने 2012 में घटनास्थल की रेकी कराई थी.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 5/63

घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया.

हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 6/63
विस्फोट काफी पॉवरफुल होने की वजह से लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनमें से चार लोगों को हालत अब भी गंभीर बताई गई है.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 7/63
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री किरण रेड्डी ने घटना की निंदा की है और पीडि़तों परिवारों को एक्स ग्रेशिया रिलीफ देने की घोषणा की है.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 8/63

विस्फोट के बाद घटनास्थल पर कुछ तरह का दृश्य था.

हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 9/63
विस्फोट में घायल हुए लोगों को स्थानीय लोगों ने ही उठाकर सु‍रक्षित जगहों पर पहुंचाया, जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
Advertisement
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 10/63
इससे पहले हैदराबाद पर 25 अगस्त 2007 को बड़ा हमला हुआ था, जब एक साथ दो बम धमाके हुए थे. पहला धमाका एक पार्क में और लगभग उसी समय दूसरा धमाका खाने पीने की एक दुकान में हुआ था.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 11/63
सिरियल ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 12/63
दिलसुखनगर हैदराबाद का ये बाहरी इलाका है, जहां फल बाजार होने के वजह से यहां काफी भीड़ रहती है.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 13/63
फिल्मों के थिएटर होने की वजह से भी शाम के वक्त इलाके में भीड़ काफी बढ़ जाती है. भीड़ की वजह से कई बार पैदल सड़क पार करने में भी काफी वक्त लगता है.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 14/63
खुफिया एजेंसी आईबी ने कहा है कि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक को चार सप्ताह के दौरान चार बार चेताया गया था.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 15/63
शुरुआती जानकारी के मुताबिक इन शक्तिशाली बम धमाकों में मोटरसाइकिल और साइकिल का इस्तेमाल किया गया है.
Advertisement
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 16/63
15 मिनट के भीतर एक के बाद एक हुए तीन धमाकों से इलाका दहल उठा.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 17/63
पहला धमाका सात बजकर एक मिनट पर हुआ, पांच मिनट बाद दूसरा और 15 मिनट बाद तीसरा धमाका हुआ.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 18/63
धमाकों को अंजाम देने के लिए टाइमर के इस्तेमाल की जानकारी भी सामने आ रही है.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 19/63
फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने हैदराबाद बम धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन शक की सूई इंडियन मुजाहिद्दीन की ओर इशारा कर रही है.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 20/63
आर आर पाटिल ने कहा, ‘मैंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात कर उन्हें सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.’ आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री ने राज्य के सुरक्षा हालात का जायजा लिया.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 21/63
भाजपा नेता वैंकया नायडू ने वर्तमान सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि सरकार के पास कोई विजन नहीं है.
Advertisement
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 22/63
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने धमाकों को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 23/63
हैदराबाद में धमाके की खबर सुनकर पर्यटन मंत्री डॉ. के चिंरजीवी चौंक गए. उन्होंने और उनके परिवार ने हमले की निंदा की है.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 24/63
बलास्ट के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया. ब्लास्ट वाली जगह से शुरुआती तफ्तीश में टाइमर मिले. जाहिर है कि आतंकी हमले की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 25/63
हैदराबाद में धमाके की खबर आते ही देश में हड़कंप में मच गया. केंद्र सरकार ने फिर से सभी सूबों के डीजीपी को अलर्ट जारी कर दिया.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 26/63
हैदराबाद धमाके के तुरंत बाद लोगों ने समझा कि गैस सिलेंडर फटा है.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 27/63
विस्फोट इलाके में स्थित कोणार्क सिनेमाघर के नजदीक सड़क किनारे बने ढाबे के बाहर हुआ.
Advertisement
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 28/63
बम फटने से सिनेमाघर के बाहर काफी लोगों के मौजूद होने के कारण अफरातफरी मच गई और लोग सुरक्षा के लिए इधर-उधर भागने लगे.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 29/63
देश के सभी हवाई अड्डों की चौकसी भी सख्त कर दी गई. जांच एजेंसियों को हैदराबाद रवाना कर दिया गया है.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 30/63

दूसरा विस्फोट पहले के पांच मिनट बाद सात बजकर 6 मिनट पर हुआ.

हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 31/63
हैदराबाद विस्फोटों के मद्देनजर पुलिस से कहा गया है कि वह संदिग्ध गतिविधियों और लोगों पर कड़ी नजर रखे.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 32/63
भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इस घटना पर शोक जाहिर करते हुए कहा है कि जिन्होंने अपने लोगों को खोया है, वे उनके साथ हैं.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 33/63
गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने हैदराबाद धमाकों पर कहा है कि यह दुखद घटना है.
Advertisement
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 34/63
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस हमले की निंदा की है.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 35/63
हैदराबाद धमाकों में पहले 22 लोगों की मौत की सूचनाई आई, लेकिन बाद में 12 की पुष्टि हो सकी.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 36/63
ब्लास्ट में हुए घायलों को मलकापेट के यशोदा अस्पताल और उस्मानिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों को एंबुलेस के जरिए आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया गया.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 37/63
पहला धमाका शाम 7.01 बजे वेंकटाद्रि थिएटर के सामने स्थित एक टिफिन सेंटर में हुआ और दूसरा धमाका इसके कुछ ही सेकेंड के बाद कोणार्क थिएटर के समीप हुआ.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 38/63
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित व्यस्त व्यावसायिक बाजार दिलसुखनगर में दो सिनेमा घरों के पास बम विस्फोट हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ ही मिनट के अंतराल पर उन्होंने दो जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनी.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 39/63
पुलिस अभी तक न तो विस्फोट के कारणों के बारे में और न ही हताहतों की संख्या के बारे में कुछ बता रही है.
Advertisement
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 40/63
पुलिस और बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते तुरंत हरकत में आ गए और खोजबीन शुरू कर दी. हैदराबाद में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हादसे में कम से कम 60 लोग घायल भी हुए हैं.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 41/63
15 मिनट के भीतर एक के बाद एक हुए तीन धमाकों से इलाका दहल उठा. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का दल हैदराबाद रवाना हो गया है.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 42/63
केन्द्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का एक दल सीमा सुरक्षा बल के एक विमान से हैदराबाद पहुंच रहा है. हैदराबाद में तैनात एनआईए का एक दल भी घटनास्थल पर भेजा गया है.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 43/63
पुलिस ने घटनास्थल पर जिंदा बमों को खोज निकाला. जांच में जुटी पुलिस.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 44/63

विस्फोट कितना शक्तिशाली था, इसका अंदाजा इस फोटो से लगाया जा सकता है.

हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 45/63
महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने बताया कि हैदराबाद में विस्फोट की घटना के बाद पूरे महाराष्ट्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
Advertisement
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 46/63
आंध्रप्रदेश के एडीजी एस ए हुड्डा भी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 47/63
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को चौकन्ना कर दिया गया है और वह शहर पर चौकस नजर बनाए हैं. अधिकारी ने कहा, ‘हम हमेशा चौकन्ने हैं. घबराने की कोई बात नहीं है.’
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 48/63
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने कुछ जिंदा बम और एक टाइमर बरामद किया.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 49/63
पुलिस का कहना है कि सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. हमले के पीछे कौन है, अभी साफ तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 50/63
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि उन्हें दो दिन पहले ही हमले की जानकारी मिल गई थी.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 51/63

प्रत्यक्षदर्शी घटना का ब्यौरा देते हुए.

Advertisement
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 52/63
इन धमाकों के बाद दिल्ली, मुंबई समेत तमाम शहरों में हाई एलर्ट घोषित कर दिया गया है.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 53/63
गुरुवार शाम को हैदराबाद के दिलसुखनगर में पांच सिलेसिलेवार धमाके हुए. हालांकि धमाकों की संख्या पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 54/63
हैदराबाद में बम विस्फोटों के बाद राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट और रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों सहित पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

 

हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 55/63
दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चडीगढ़, जम्मू, यूपी के धार्मिक शहर वाराणसी, हरिद्वार, अयोध्या में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 56/63
खुफिया विभाग के सूत्रों के अनुसार किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है क्‍योंकि दो जगहों पर लगभग एक ही समय में धमाके हुए हैं.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 57/63
कोलकाता के पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) बानीब्रत बासु ने बताया, ‘पश्चिम बंगाल के तटीय और सीमावर्ती इलाकों सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हमने राज्य के सभी थानों को चौकसी बरतने को कहा है.’
Advertisement
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 58/63
बैंगलोर से मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक में भी तमाम स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस ने बताया कि तमाम संवेदनशील इलाकों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 59/63
एक धमाका सिनेमाहॉल के पास हुआ, जबकि दूसरा एक बस स्‍टॉप के पास. एक धमाके की खबर है लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 60/63
विस्फोट के बाद चेन्नई से ब्लैक कमांडो फोर्स को हैदराबाद भेजा जाएगा.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 61/63
कोलकाता से प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदराबाद में विस्फोट की घटना के बाद पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 62/63
धमाकों के बाद लोग परेशान हैं और अपने घर के बाहर गए लोगों से फोन पर जानकारी ले रहे हैं.
हैदराबाद दोहरे ब्‍लास्‍ट की तस्वीरें |
  • 63/63
बम धमाके को लेकर गृह मंत्रालय राज्य के संपर्क में है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement