scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी

4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 1/45
पुणे के विभिन्न इलाकों में बुधवार की शाम कम तीव्रता वाले लगातार तीन बम विस्फोट होने से लोगों में अफरातफरी मच गई. इन विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया. ये सभी विस्फोट शाम आठ बजे के करीब हुए.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 2/45
केंद्र सरकार ने पुणे में बुधवार को हुए सिलसिलेवार धमाकों को सुनियोजित और समन्वित कार्रवाई करार दिया है.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 3/45
केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने कहा कि फोरेंसिक विशेषज्ञ दो आईईडी और चार धमाकों की पकृति के बारे में जांच कर रहे हैं.
Advertisement
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 4/45
सिंह ने कहा कि विस्फोट 500 मीटर के क्षेत्र में और 45 मिनट के भीतर हुए हैं. इससे ऐसा लगता है कि यह समन्वित कार्रवाई है. मेरा मानना है कि यह सुनियोजित ढंग से किया गया.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 5/45
उन्होंने कहा कि दो आईईडी की जांच की गई है, जो विस्फोट नहीं किए थे. हर एक के साथ तीन डेटोनेटर थे. जांच चल रही है. हम प्रगति कर रहे हैं.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 6/45
सिंह ने कहा कि एनआईए, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के दल गुरुवार सुबह पुणे पहुंच गए और विस्फोटकों की जांच कर रहे हैं.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 7/45
इस बीच एक विस्फोट में संदिग्ध और घायल हुए व्यक्ति की पहचान स्थानीय दर्जी पाटिल के रूप में हुई है. घायल व्यक्ति का नाम पाटिल है जो यहीं का निवासी है और जंगली महाराज रोड पर दर्जी का काम करता है.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 8/45
पुणे धमाके के दूसरे दिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार पर असफलता का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार की जमकर झिड़की लगाई है और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ थोड़ी भी नरमी बर्दाशत नहीं की जानी चाहिए.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 9/45
केंद्र सरकार ने पुणे में हुए सिलसिलेवार धमाकों को सुनियोजित और समन्वित कार्रवाई करार दिया है.
Advertisement
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 10/45
केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने कहा कि फोरेंसिक विशेषज्ञ दो आईईडी और चार धमाकों की पकृति के बारे में जांच कर रहे हैं.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 11/45
सिंह ने कहा कि विस्फोट 500 मीटर के क्षेत्र में और 45 मिनट के भीतर हुए हैं. इससे ऐसा लगता है कि यह समन्वित कार्रवाई है.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 12/45
उन्‍होंने कहा कि यह धमाका सुनियोजित ढंग से किया गया.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 13/45
एनआईए, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के दल गुरुवार सुबह पुणे पहुंच गए और विस्फोटकों की जांच कर रहे हैं.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 14/45
गृह सचिव ने कहा कि दो आईईडी की जांच की गई है, जो विस्फोट नहीं किए थे. हर एक के साथ तीन डेटोनेटर थे. जांच चल रही है. हम प्रगति कर रहे हैं.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 15/45
गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि विस्फोट को लेकर फिलहाल कोई नयी जानकारी नहीं है.
Advertisement
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 16/45
केंद्र सरकार ने पुणे में हुए सिलसिलेवार धमाकों को सुनियोजित और समन्वित कार्रवाई करार दिया है.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 17/45
केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने कहा कि फोरेंसिक विशेषज्ञ दो आईईडी और चार धमाकों की पकृति के बारे में जांच कर रहे हैं.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 18/45
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि ये विस्फोट सुनियोजित तरीके से किए गए.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 19/45
विस्फोट 500 मीटर के क्षेत्र में और 45 मिनट के भीतर हुए हैं.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 20/45
बुधवार की शाम पुणे में अलग-अलग जगहों पर कम तीव्रता के चार धमाके हुए जिसमें दो लोग घायल हो गए.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 21/45
यह धमाके शाम के 7 बजकर 27 मिनट से लेकर  8 बजकर 15 मिनट के बीच हुए हैं.
Advertisement
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 22/45
चौथा धमाका लगभग आधे घंटे बदा हुआ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहला धमाका बाल गंधर्व थियेटर के पास, दूसरा देना बैंक के पास तथा तीसरा धमाका मैक्डोनॉल्ड के पास तथा चौथा धमाका गरवारे चौक पर हुआ.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 23/45
धमाके की सूचना मिलते ही महाराष्ट्र एटीएस टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 24/45
पुणे के पुलिस कमिश्नर के अनुसार सभी ब्लास्ट में छोटे डेटोनेटर तथ पेंसिल सेल का इस्तेमाल हुआ है.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 25/45
इसे शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है. उन्होंने इसे आतंकवादी घटना मानने से इन्कार किया है तथा लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 26/45
यह क्षेत्र गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे का क्षेत्र है और शिंदे इस क्षेत्र का दौरा भी करने वाले थे.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 27/45
पुणे के अलग-अलग जगहों में 5 धमाके की खबर है. छठा बम मिला जिसको डिफ्यूज कर दिया गया है.
Advertisement
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 28/45
जानकारी के अनुसार यह धमाके कम तीव्रता वाले थे.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 29/45
हालांकि इस धमाके में एक व्‍यक्ति के घायल होने की खबर है.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 30/45
घटनास्‍थल पर बम निरोधक दस्‍ता पहुंच चुका है. पूरे इलाके को खाली करा दिया गया है.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 31/45
टीवी रिपोर्ट के अनुसार मैक्‍डोनाल्‍ड, गंधर्व थियेटर, गरबारे चौक, देना बैंक और खैबर बार के समीप धमाका हुआ है.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 32/45
उल्‍लेखनीय है कि 13 फरवरी 2010 को पुणे के ही मशहूर जर्मन बेकरी में ब्‍लास्‍ट हुआ था जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 33/45
बताया जा रहा है कि आज ही देश के नए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को पुणे जाना था लेकिन वह किसी कारण से नहीं गए. यह आतंकियों के मजबूत हो रहे मंसूबे को बताने के लिए काफी है.
Advertisement
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 34/45
महाराष्‍ट्र के साथ दिल्‍ली और मुंबई में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 35/45
इन धमाकों और गुरुवार को राखी का त्‍योहार होने के कारण दिल्‍ली की सीमा सील कर दी गई है.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 36/45
दिल्‍ली और मुंबई से एनएसजी की टीमें घटनास्‍थल के लिए रवाना हो गई हैं.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 37/45
इस धमाके के बाद 14 शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्‍ली में भी विशेषकर जंतर-मंतर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार एनआईए और एनएसजी को सतर्क कर दिया गया है.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 38/45
कम तीव्रता के विस्फोट कर आतंकियों ने गृहमंत्री को चेतावनी देने की कोशिश है, ऐसा भी कहा जा सकता है.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 39/45
मुख्‍य विपक्षी पार्टी बीजेपी के प्रवक्‍ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि पुणे में विस्‍फोट की हम निंदा करते हैं और इस कठिन समय में सरकार के साथ हैं.
Advertisement
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 40/45
पुणे में हुए धमाकों के बाद दिल्‍ली के जंतर मंतर में अन्‍ना और टीम अन्‍ना के अनशन स्‍थल पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढा दी गई है.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 41/45
केंद्र सरकार ने पुणे में हुए सिलसिलेवार धमाकों को सुनियोजित और समन्वित कार्रवाई करार दिया है.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 42/45
गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि विस्फोट को लेकर फिलहाल कोई नयी जानकारी नहीं है.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 43/45
एनआईए, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के दल गुरुवार सुबह पुणे पहुंच गए और विस्फोटकों की जांच कर रहे हैं.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 44/45
महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण ने कहा कि पुणे में हुए धमाकों के पीछे किस संगठन का हाथ है, जांच एजेंसियां इसका पता लगाने में जुट गई हैं.
4 धमाकों से सहमा पुणे, अलर्ट जारी
  • 45/45
महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटिल ने कहा कि जांच एजेंसियां यह पता लगाने के लिए हर पहलू से जांच कर रही हैं कि क्या बीती रात शहर में हुए कम तीव्रता के बम विस्फोटों के पीछे किसी आतंकवादी संगठन का हाथ था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement