scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

'कामसूत्र' में भैरवी गोस्‍वामी दिखाएंगी अपने हुस्‍न का जलवा

'कामसूत्र' में भैरवी गोस्‍वामी दिखाएंगी अपने हुस्‍न का जलवा
  • 1/6
भैरवी गोस्‍वामी अभिनेत्री, टीवी होस्‍ट, एनिमल एक्टिविस्‍ट हैं और खुलेआम खुद को सेक्‍स गॉडेस कहती हैं. यही वजह है कि 'कामसूत्र' के लिए उन्‍हें चुना गया.
'कामसूत्र' में भैरवी गोस्‍वामी दिखाएंगी अपने हुस्‍न का जलवा
  • 2/6
'कामसूत्र' एक शॉर्ट फिल्‍म है और इसे इंग्लिश में डब किया गया है. इसका निर्देशन सुरेंद्र हीवाराले ने किया है. वह चाहते हैं कि फिल्‍म को बड़े इवेंट जैसे टोरंटो फिल्‍म फेस्टिवल, कान्‍स, ट्रिबेका, एनवाईएफएफ, सनडैंस, कैरियो आदि में प्रदर्शन करें.
'कामसूत्र' में भैरवी गोस्‍वामी दिखाएंगी अपने हुस्‍न का जलवा
  • 3/6
कामसूत्र की शूटिंग के बारे में भैरवी कहती हैं, 'फिल्‍म की तीन दिन की शूटिंग में कड़ी मेहनत हुई. मैं एक एथलीट हूं, लेकिन इसके बाद भी शूटिंग में बहुत मुश्किलें आईं. बॉडी को अलग-अलग पोजिशन में मोड़ना बहुत मेहनत और मुश्किल का काम था.'
Advertisement
'कामसूत्र' में भैरवी गोस्‍वामी दिखाएंगी अपने हुस्‍न का जलवा
  • 4/6
भैरवी कहती हैं, 'इससे साबित होता है कि उस जमाने में महिला और पुरुष दोनों ही आज की तुलना में बहुत फिट हुआ करते थे. इससे इस बात का भी खुलासा होता है कि काम क्रिया एक तरह का विज्ञान था, जिसे महिला और पुरुष सीखते थे और अभ्‍यास में लाते थे. ये पूरी तरह से खुद को और अपने पार्टनर को डूब कर प्‍यार करना है और एकदूसरे को संतुष्‍ट करना है. जैसा की कहा जाता है सेक्‍स मानव शरीर के लिए सबसे अच्‍छा व्‍यायाम है.'
'कामसूत्र' में भैरवी गोस्‍वामी दिखाएंगी अपने हुस्‍न का जलवा
  • 5/6
भैरवी गोस्‍वामी भारतीय अभिनेत्री हैं. उन्‍हें जानवरों से बहुत प्‍यार है और एनिमल एक्टिविस्‍ट भी हैं. उन्‍हें घुड़सवारी बहुत पसंद है और उनके पास अपने 7 घोड़े हैं.
'कामसूत्र' में भैरवी गोस्‍वामी दिखाएंगी अपने हुस्‍न का जलवा
  • 6/6
सागर बेलारी की फिल्‍म 'भेजा फ्राई' उनकी पहली बॉलीवुड फिल्‍म थी. इसके बाद उन्‍होंने ए‍नीमेटेड फिल्‍म 'माई फ्रेंड गणेशा 2' में काम किया.  'मिस्‍टर भट्टी ऑन छुट्टी' में भैरवी ने एक ग्‍लैमरस लड़की का किरदार निभाया था. उन्‍होंने 'कच्‍चा लिंबू' में एक स्‍कूल टीचर का किरदार निभाने के लिए अपने ग्‍लैमरस रूप को छोड़ा. भैरवी ने कुमार गौरव के साथ 'माई डैडी स्‍ट्रॉन्‍गेस्‍ट' में भी काम किया. यह दुनिया की पहली बच्‍चों की साइलेंट फिल्‍म थी.
Advertisement
Advertisement