भारतीय मूल की दक्षिण अफ्रीकी मॉडल शशि नायडू को एक पुरूष मैग्जीन की ऑनलाइन वोटिंग द्वारा दुनिया की सबसे सेक्सी महिला चुना गया है.
शशि ने इस खिताब को पाने के लिए हॉलीवुड की ब्यूटीज एंजलिना जॉली और पॉप स्टार क्रिस्टीना एंग्युला को भी पीछे छोड़ दिया.
खास बात यह है कि शशि ने गांधी जी के आदर्शो पर चलते हुए यह कामयाबी हासिल की है.
पुरूषों की पॉपुलर मैग्जीन एफएचएम के साउथ अफ्रीकी संस्करण में ऑनलाइन वोटिंग द्वारा चुनी गई दुनिया की टॉप 100 सेक्सी महिलाओं की सूची जारी की गई है.
इसमें ऎंजलिना जॉली और क्रिस्टीना एंग्युला को पछाड़कर भारतीय मूल की शशि नायडू टॉप पर हैं. नायडू गांधीजी के आदर्शो पर चलती हैं.
नायडू ने गांधी के प्रेरणादायक शब्दों को दोहराते हुए कहा कि यदि हम दुनिया को बदलना चाहते हैं तो पहले हमें खुद को बदलना होगा.
बकौल नायडू उसने अब तक जो भी हासिल किया है वह गांधी जी के आदर्श शब्दों "प्यार, अनुशासन और ध्यान" को अपने जीवन में उतारकर प्राप्त किया है.
भारतीय मूल की दक्षिण अफ्रीकी मॉडल शशि नायडू को एक पुरूष मैग्जीन की ऑनलाइन वोटिंग द्वारा दुनिया की सबसे सेक्सी महिला चुना गया है.
उन्होंने कहा ‘उनमें वह सब कुछ है जो एक मर्द किसी महिला के अंदर चाहता है.’
प्रतिस्पर्धा में एंजेलिना जोली, पॉप गायिका क्रिस्टीना एगुइलेरा जैसी विश्व स्तरीय जानी- मानी हस्तियां शामिल थीं. लेकिन एफएचएम के संपादक हेजन एंगलर का भी मानना है कि सर्वधिक सेक्सी महिला के खिताब की हकदार नायडू ही थीं.
पत्रिका ने अपने दक्षिण अफ्रीकी संस्करण के जुलाई अंक में दुनिया की सर्वाधिक सेक्सी 100 महिलाओं का नाम प्रकाशित किया है. इस लिस्ट में नायडू सबसे ऊपर हैं.